'जल प्रहरी सम्मान 2023' समारोह के भव्य आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत
'जल प्रहरी सम्मान 2023' समारोह के भव्य आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत
* संवाददाता
नई दिल्ली : Sarkaritel.com द्वारा नई दिल्ली में 'जल प्रहरी सम्मान 2023' के चौथे संस्करण का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन विभाग, आरडी, जीआर और नॉलेज पार्टनर जल जीवन मिशन , राष्ट्रीय जल मिशन, जर्मन जीआईज़ेड, सीईईडब्ल्यू, यूएनओपीएस और राष्ट्रीय शहरी मामले संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से देश भर के जल संरक्षकों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
आयोजन में उत्तर मुम्बई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।