पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राम आसरे कुशवाहा संस्था 'हृदयांगन' के संरक्षक बनाए गए
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राम आसरे कुशवाहा संस्था 'हृदयांगन' के संरक्षक बनाए गए
* संवाददाता
कानपुर : श्रीमदभागवत कथा के पावन अवसर पर साहित्याचार्य, साहित्यरत्न, श्रीमदभागवत कथा प्रवक्ता आचार्य श्रीकृष्ण द्विवेदी महाराज ने व्यास पीठ से घोषणा कर प्रोफेसर एवं कई बार कैबिनेट मंत्री रह चुके डा. राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन संस्था में संरक्षक मंडल में नामित किया ।
यह सम्मान उन्हे DSN डिग्री कालेज में अर्थशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर, राम आसरे नगर कींसाखेडा ,तहसील नर्वल, जिला कानपुर मे इंटर कालेज खोलने , शिक्षाविद होने,जनसेवक के रूप में लोकप्रिय मंत्री होने तथा सदैव सबकी सहायता करने आदि मानवीय गुणों के कारण हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई ने उन्हे संरक्षक मंडल में संरक्षक के रुप में मनोनीत किया है।
कथा स्थल पर TV चैनल्स एवं समाचार पत्रों के पत्रकारों के बीच साक्षात्कार के समय यह सूचना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को दी।
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रोफेसर डा. राम आसरे कुशवाहा ने हृदयांगन परिवार को आश्वासन दिया कि जनहित में किये गये संस्था के कार्यों में उनका हर तरह सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर हृदयांगन संस्था के मार्गदर्शक डा. श्रीहरिवाणी एवं डा. राघवेन्द्र शुक्ल संयोजक राम राज्य आंदोलन की विशेष उपस्थित रही।