एफसीआय के जीएम से मिले सांसद गोपाल शेट्टी, जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
एफसीआय के जीएम से मिले सांसद गोपाल शेट्टी, जनहित के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- आवश्यक हल निकालने का जी एम ने दिया आश्वासन
* अमित मिश्रा
बोरीवली : उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में एफसीआय ( फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, बोरीवली पूर्व में स्थित मनमोहन सारंग (GM-FCI) के सभाकक्ष में वार्ड 14 के प्रमुख मुद्दों पर एक सफल बैठक आयोजित की गई।
सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा उपस्थित किये गए मुद्दे थे...
1) एफसीआई गोदाम में कीड़े/घुन के कारण राजेंद्रनगर और अन्य इलाकों के निवासियों को हो रही परेशानी को तत्काल हल करने का प्रयास
2) एफसीआई गोदामों में आने-जाने वाले भारी वाहन अवैध रूप से जनरल करियप्पा ब्रिज , राजेंद्रनगर परिसर और अन्य जगहों पर पार्क कर दिए जाते हैं। उन पर रोक लगाई जाए।
3) एफसीआई के भीतर से निकलने वाली दो डीपी सड़कें और अन्य मुद्दे इस बैठक में उपस्थित किये गए।
जीएम मनमोहन सारंग ने सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा सुझाए उपस्थित किये मुद्दों पर समर्थन देकर समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है।
उक्त बैठक में सांसद गोपाल शेट्टी के साथ पूर्व नगरसेविका असावरी पाटिल, जिलाध्यक्ष गणेश खणकर , दिलीप पंडित, सुरेंद्र गुप्ता, सुधीर परांजपे, विजयानंद पेडनेकर, स्मिता मोरजाकर, वेंकटेश क्यासाराम, पुलिस निरीक्षक जगदाले, नगर निगम अधिकारी अभिजीत सवाई, मयूर ओवरसियर, सुधीर सरवणकर और कई एफसीआई अधिकारी, स्थानीय निवासी, जिला, बोर्ड , वार्ड स्तरीय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।