"योनेक्स-सनराइज़ नंदू नाटेकर मेमोरियल सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट तथा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप" का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
"योनेक्स-सनराइज़ नंदू नाटेकर मेमोरियल सीनियर
इंटर डिस्ट्रिक्ट तथा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप" का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
- द बैडमिंटन एसोशिएशन फ़ॉर मुम्बई उप नगर ने आयोजित किया था यह शानदार टूर्नामेंट
- पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे समाजसेवी प्रदीप शर्मा और संजय उपाध्याय , बढ़ाया गौरव
- मुम्बई की शान 'गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब' ने की थी उत्कृष्ट मेजबानी
* अमित मिश्रा
मालाड : बामू यानी द बैडमिंटन एसोशिएशन फ़ॉर मुम्बई उप नगर के तत्वावधान में 'योनेक्स-सनराइज़ नंदू नाटेकर मेमोरियल सीनियर
इंटर डिस्ट्रिक्ट तथा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप' का शानदार आयोजन किया गया।
गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इस गौरवशाली प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के अनेकों दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया।
इस खेल संस्था के प्रेसिडेंट पूर्व ए.सी.पी. अविनाश धर्माधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में सम्पूर्ण महाराष्ट्र के कुल 400 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और विभिन्न श्रेणियों के कुल 375 दमदार मुकाबलों के खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपने खेल कौशल, गति और प्रतिभा का परिचय देते हुए शुरू से अंत तक बांधे रखा।
बता दें कि इस स्तर का भव्य टूर्नामेंट महानगर मुंबई में करीब दस साल के बाद आयोजित किया गया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए B.A.M.U. के प्रेसिडेंट अविनाश धर्माधिकारी का महाराष्ट्र बॅडमिंटन असोसिएशन ने अभिनंदन किया ।
टूर्नामेंट के साथ -साथ यहां दो दिन का मैच कंट्रोल का कोर्स भी आयोजित किया गया था जिसमें 30 रेफ्रिज को मैच कंट्रोल का प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व एन्काउंटर स्पेशलिस्ट और प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप शर्मा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता संजय उपाध्याय सहित प्रतियोगिता की आयोजक संस्था बामू के पदाधिकारी और गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रेसिडेंट अविनाश धर्माधिकारी के अनुसार विभिन श्रेणियों में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है....
* मेन्स सिंगल्स
- विनर - दर्शन पुजारी
रनर्स अप - ऋषभ देशपांडे
* मेन्स डबल्स
- विनर - विप्लव कुआले तथा विराज कुआले
- रनर्स अप- आर्या ठाकोर तथा ध्रुव ठाकोर
* लेडीज सिंगल
विनर - पूर्वा बर्वे
रनर्स अप - आर्या कोरगांवकर
* लेडीज डबल्स
विनर - अनघा करंदीकर तथा सिया सिंह
रनर्स अप - कशिका महाजन तथा सिमरन सिंघी
* मिक्स डबल्स
विनर - दीप राम्भिया व अक्षया वारंग
रनर्स अप - विराज कुआले तथा सिया सिंह