&Tv के इन शो में दर्शकों के लिए होगा सरप्राईज !
&Tv के इन शो में दर्शकों के लिए होगा सरप्राईज !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार इस सप्ताह अपने कारनामों से दर्शकों को सरप्राइज करेंगे।
एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा, ‘‘दादाजी (सुनील दत्त) यशोदा (नेहा जोशी) को पूजा में भाग लेने से रोक देते हैं। वह उस पर परिवार के लिये बुरा सोचने का आरोप लगाते हैं। दादाजी कृष्णा (आयुध भानुशाली) को भी उसके कमरे से बाहर फेंक देते हैं। यशोदा इस बात से भी हैरान है कि दादाजी ने अशोक (मोहित डागा) के बैक अकाउंट को भी हथिया लिया है और उसकी बेटियों एवं कृष्णा की स्कूल फीस देने से इनकार कर देते हैं।‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) अपनी शादी की सालगिरह भूल जाता है, जिससे राजेश (कामना पाठक) बहुत नाराज हो जाती है। राजेश घर छोड़कर जाने का फैसला लेती है और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) इस फैसले में उसके साथ हैं। जल्द ही कटोरी अम्मा हप्पू को फिर से शादी करने की सलाह देती हैं और गब्बर (साहेब दास मानिकपुरी) उनकी मदद करते हुये उन्हें लच्छो से मिलवाते हैं। हप्पू लच्छो से शादी कर लेता है और शादी के बाद लच्छो घर में सभी को परेशान करना शुरू कर देती है।‘‘
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी ने कहा, ‘‘कुछ गुंडे अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को छेड़ते हैं, लेकिन उनसे लड़ने के बजाय, तिवारी (रोहिताश्व गौड़) विनम्रता के साथ इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करता है। अनीता तिवारी से खफा हो जाती है। जब तिवारी अपने पैसे वापस मांगता है, तो विभूति (आसिफ शेख) उसका अपमान करता है। अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को उसके लिये बहुत बुरा लगता है, क्योंकि तिवारी जी बहुत सीधे-सादे हैं और हर कोई उसे अपनी ऊंगलियों पर नचाता है। तिवारी बाद में एक युवा महिला और एक पहलवान को एकसाथ देखता है और उसे सिर में बहुत तेज दर्द होने लगता है। इसके बाद वह बेहोश हो जाता है और जब उसे होश आता है, तो वह एक बिल्कुल अलग इंसान होता है, जोकि बहुत ताकतवर और डॉमिनेटिंग है। वह विभूति को थप्पड़ मार देता है, जिससे सभी चौंक जाते हैं।‘‘
_देखिये ‘दूसरी मा़ँ‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार,
सिर्फ एण्डटीवी पर!