नाना पालकर स्मृति समिति को प्रदत्त स्तन कैंसर जांच वैन का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

नाना पालकर स्मृति समिति को प्रदत्त स्तन कैंसर जांच वैन का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

नाना पालकर स्मृति समिति को प्रदत्त स्तन कैंसर जांच वैन का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

_ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग वैन से पश्चिमी उप नगर निवासी महिलाओं को मिलेगी उत्कृष्ट और आसान सुविधा

_ रक्षिता उपक्रम अंतर्गत प्रथम स्तन कैंसर जांच शिविर 2 मई को

* अमित मिश्रा


     बोरीवली , 2 मई : संसद रत्न पुरस्कार के अत्यंत गौरवशाली सम्मान से नवाजे गए उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने सुप्रसिद्ध संस्थान नाना पालकर स्मृति समिति को प्रदत्त अत्यंत आधुनिक किस्म से स्तन कैंसर जांच वैन का उद्घाटन किया।

  बता दें कि ये एम्बुलेंस कोटक लाइफ ने नाना पालकर स्मृति समिति को प्रदान की थी । पश्चिमी उप नगर में इस आधुनिक और विशेष सेवा का उपयोग किया जाएगा। इस प्रकार की स्पर्शरहित स्तन कैंसर जांच की एक वैन बंगलोर में है और अब दूसरी वैन नाना पालकर स्मृति समिती के पास सेवा के लिए तैयार खड़ी है। पश्चिमी उप नगर, विशेषतः उत्तर मुंबई की निवासी महिलाओं के लिए यह सेवा किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं।

 इस वैन के लोकार्पण अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के अलावा नाना पालकर स्मृति समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत बडवे , कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. परेश नवलकर तथा श्री मोरेश्वर सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रसाद कुलकर्णी विशेष रूप से उपस्थित थे।

    इस अपडेटेड वैन का उद्घाटन करने के बाद संस्था श्री मोरेश्वर सेवा संघ द्वारा सांसद गोपाल शेट्टी को स्मृति चिन्ह, शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

  सांसद गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर संस्था का आभार व्यक्त किया और संतोष व्यक्त किया कि नवीनतम और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके  कैंसर जांच वैन के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद महिला नागरिकों तक अब पहुंचा जा सकता है। 

   बता दें कि कोटक लाइफ ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग वैन का उद्घाटन के पश्चात अब कैंसर जांच का पहला शिविर मंगलवार २ मई को एक्सर गांवदेवी तालाब के पास बोरीवली पश्चिम में आयोजित किया गया है।

   इस उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बोरीवली के नागरिक , नाना पालकर स्मृति समिति एवं श्री मोरेश्वर सेवा संघ के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संयोजन व संचालन डॉ. सुगंधा देवधर ने किया।