&TV के इन शोज़ में होगा मनोरंजन का खजाना ! 

&TV के इन शोज़ में होगा मनोरंजन का खजाना ! 

&TV के इन शोज़ में होगा मनोरंजन का खजाना ! 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   एण्डटीवी के शो ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों को दिलचस्प हालातों में देखेंगे।

   एण्डटीवी के ‘अटल‘ की इस हफ्ते की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्ण बिहारी ने कहा, ‘‘आलोक की जबरदस्ती शादी कराई जा रही है और वह अपनी हल्दी सेरेमनी को छोड़कर अपनी पत्नी विमला (प्रचिती अहिराव) से मिलने मोहल्ला में जाता है। वह उसे बताता है जब तक उसके माता-पिता विमला को स्वीकार नही ंकर लेते, वह अपने घर वापस नहीं लौटेगा। अगले दिल मोहल्ला में हर कोई होली खेलता है। होली के इस जश्न के दौरान, हम कृष्ण बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी) और उनके पिता के श्यामल वाजपेयी (मिलिंद दस्ताने) के बीच एक भावनात्मक पल भी देखते हैं। अवध (राहुल जेठवा) भी वहां पर आता है और अपने रूखे व्यवहार के लिये अपने पिता से माफी मांगता है। एक ओर जश्न पूरे जोरों पर हैं, लेकिन अटल कहीं नजर नहीं आ रहा है। बाद में इस बात का खुलासा होता है कि अटल होली खेलने के लिये दूसरे मोहल्ले में गया हुआ है, क्योंकि यह उसका होली का रिवाज है। वापस लौटने पर अटल मोहल्ले के बाकी लोगों के साथ तोमर को भी गुलाल लगाता है। हालांकि, तोमर को होली खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। श्यामलाल (मेरे पिता और अटल के दादाजी) कवि-सम्मेलन आयोजित करने की अपनी इच्छा व्यक्त करते हैं। उनका बेटा कृष्ण बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी), जिसने राज दरबार में कविता पाठ कर उन्हें गौरवान्वित किया था, इस कार्यक्रम में अपने पिता को एक कविता बोलने के लिये प्रोत्साहित करता है। इन सबके बीच क्या गुस्सैल तोमर इस कार्यक्रम को सफल होने देगा।‘‘ 

    एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आगामी कहानी के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘ राजेश (गीतांजलि मिश्रा), बिमलेश (सपना सिकरवार) के साथ मिलकर कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के जन्मदिन पर उन्हें सरप्राइज देने का प्लान बनाती है। अम्माजी को राजेश सलाह देती है कि वह शाॅपिंग के लिये पैसे खर्च करना बंद करें, क्योंकि पैसों की तंगी है। इस बीच, पुलिस स्टेशन में टिंकू नाम का एक आदमी अपने पड़ोसी जंग-बहादुर के खिलाफ उसे पीटने की शिकायत दर्ज कराता है। जब जंग-बहादुर पुलिस स्टेशन आता है, तब यह देखकर हर कोई चैंक जाता है कि वह कमजोर है और उसे इलाज चाहिये। इस पर हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और मनोहर (नितिन जाधव) टिंकू के उन दावों को खारिज कर देते हैं कि जंग-बहादुर ने उसे मारा होगा। हालांकि, टिंकू बार-बार पुलिस स्टेशन आता है और जंग बहादुर के गुस्से की शिकायत करता है। अब मलाइका इस समस्या का हल खोजने की चुनौती लेती है। इस बीच, कटोरी अम्मा को राजेश बड़ी सावधानी से शाॅपिंग करती दिखती है, जबकि राजेश ने उन्हें किफायत से रहने की सलाह दी थी। अम्मा को यह अच्छा नहीं लगता है। वह हप्पू से शिकायत करती हैं, लेकिन हप्पू कुछ कर नहीं पाता है। कटोरी अम्मा घर छोड़ देने की प्लानिंग करती हैं।’’

    एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी कहानी के बारे में अनीता भाबी ने बताया, ‘‘चांदनी नाम की एक औरत माॅडर्न काॅलोनी में रहने आती है और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और विभूति (आसिफ शेख) की नई पड़ोसन बन जाती है। वह देखने में खूबसूरत है और उसे शायरी भी आती है। ऐसे में टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम जैदी) और डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) का ध्यान उस पर खिंचता है। अनीता चांदनी को डिनर पर बुलाती है और चांदनी को विभूति पर क्रश हो जाता है। हालांकि, विभूति लगातार उसकी उपेक्षा करता है। बाद में जब वह रेस्टरूम दिखाने के लिये कहती है, तब विभूति भी तुरंत उस पर फिदा हो जाता है। वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) की उपेक्षा करता है और चांदनी के लिये शायरी करता है। रात में विभूति एक पेपर प्लेन से चांदनी को लव लेटर पहुँचाने की कोशिश करता है, लेकिन इससे अनीता की नींद खुल जाती है। विभूति बहाना बनाकर स्थिति को अपने पक्ष में कर लेता है। हालांकि अनीता, तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को विभूति के बर्ताव के बारे में बताती है। लेकिन तिवारी उसे समझाने के बजाए उसकी हाँ में हाँ मिलाता है। अनीता अब विभूति से बहस करती है, जिसमें वह चांदनी के लिये अपना प्यार जाहिर कर देता है।’’

  देखिये ‘अटल’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!