'पिस्टल कान प' : वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स ले आया एक और धमाकेदार गाना !
'पिस्टल कान प' : वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स ले आया एक और धमाकेदार गाना !
* भोजपुरिया रिपोर्टर
होली के त्यौहार का समापन होते ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने नया धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत 'पिस्टल कान प' का वीडियो सांग जारी किया है। इस गाने को अपनी सुरीली स्वर में सिंगर गोल्डी यादव ने अलग अंदाज में गाया है तो वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी वेस्टर्न ड्रेस में हाथ में पिस्तौल लिये कयामत ढा रही हैं। यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी किसी दीवाने को हूल दे रही है। वह राउडी रौब में हाथों में पिस्टल लहराते हुए डरा-धमका रही हैं और अपने मजनू के कारनामे का बखान कर रही है कि उसका मजनू बहुत ही सरफिरा और अपने आप में इकलौता पीस है। जो कभी ही कुछ भी कर सकता है और कभी भी किसी के कनपटी पर पिस्तौल दाग सकता है। इसलिए तुम होश में रहो और दूर ही रहो।
इसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया गया है। काजल त्रिपाठी सरफिरे आशिक को पिस्टल की नोंक पर कह रही है कि...
'हर घड़ी रहेला मूडे में, ऊ त एगो पीस ह खुदे में, बचि के तू ना कतहि जइबा हो, बेरि ना लगाई ढूंढे में... अरे हमर लभरवा जान से अधिका मरेला अपना जान प, अरे जईहा जनि खनदान प, पिस्टलवा ध दी कान प...'
लिंकः
https://youtu.be/rodMeh88i3g?si=9EkcO3gEzDJSnYAQ
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत 'पिस्टल कान प' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी राउडी लुक में पिस्टल लहराते हुए नजर आ रही हैं और एक्टर अवनीश धौंस को दिखा रही हैं। गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकी वॉक्स हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, एडिटर आलोक गुप्ता,डीआई रोहित सिंह ने किया है और पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।