उत्तर भारतीय परिवार बोरीवली में आयोजित करेगा शानदार कार्यक्रम "सावन की बहार" 4 अगस्त को
उत्तर भारतीय परिवार बोरीवली में आयोजित करेगा शानदार कार्यक्रम "सावन की बहार" 4 अगस्त को
- प्रख्यात गायिका मीरा दूबे और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत-संगीत से भीगेगी शाम
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली की प्रख्यात संस्था " उत्तर भारतीय परिवार " पारम्परिक गीत-संगीत से सराबोर शानदार कार्यक्रम "सावन की बहार" की प्रस्तुति द्वारा श्रावण के पवित्र माह और उसकी रिमझिम फुहारों का स्वागत करने जा रहा है। 4 अगस्त ( रविवार ) की शाम 5 बजे से कजरी और फाग सहित अन्य विधा के मधुर लोकगीतों से भरा सुनहरा और मनभावन आयोजन बोरीवली पश्चिम के देवीदास लेन स्थित पैराडाइज हॉल में होगा। प्रख्यात लोकगीत गायिका मीरा दूबे और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत से यह सुहानी शाम भीगेगी।
बोरीवली में होने जा रहे इस अनूठे , पारंपरिक और रंगारंग कार्यक्रम 'सावन की बहार' की सफलता के लिए इस संस्था की कोर कमिटी के सभी सदस्य विशेष प्रयास कर रहे हैं।