गणतंत्र दिवस पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने वार्ड क्रमांक 31 में कुल 33 स्थानों पर किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने वार्ड क्रमांक 31 में कुल 33 स्थानों पर किया ध्वजारोहण

 गणतंत्र दिवस पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने वार्ड क्रमांक 31 में कुल 33 स्थानों पर किया ध्वजारोहण

_ उत्तर मुंबई में ध्वजारोहण का बन गया सबसे बड़ा रिकार्ड !  हर तरफ चर्चा !!

 * अमित मिश्रा

          कांदिवली : यहां के वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन पुनीत अवसर पर वार्ड के कुल 33 महत्वपूर्ण स्थानों पर ध्वजारोहण करके उत्तर मुंबई में एक अविश्वसनीय रिकार्ड बना दिया है। उनके इस प्रयास की हर तरफ चर्चा और सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

जिन महत्वपूर्ण स्थानों पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने झंडा वंदन किया, pen-n-lens.in के हाथ उसकी लिस्ट लगी है, जो इस प्रकार से है .....

1)अभिलाष नगर नाका 
2)जनसंपर्क कार्यालय 
3)गणेशनगर मनपा स्कूल 
4)कृष्णलाल मौर्या 
5)एकतानगर गली नं.9

5)एकतानगर आशिष हाटेल के सामने 
6)एकतानगर गली नं.10
7)एकतानगर गली नं.3
8)एकतानगर को.आप. हा. सोसायटी 
9)ट्रिनीटी स्कूल 
10)पृथ्वीराज चौहान उद्यान 

11)जय भारत सेवा सोसायटी 
12)संतोषी माता चाल 
13)उपकार शेजार समिती 
14)दुर्गामाता शेजार समिती 
15)आनंद शेजार समिती 

16)शिवनेरी चाळ, 
17)शिवशक्ती चाळ(बिहारी चाळ)
18)जनता कालोनी न्यू रोड
19)सांई पान भंडार 
20)संजय नगर कार्यालय 

21)जय हनुमान शेजार समिती (1)
22)जय हनुमान शेजार समिती(2)
23)समाज सेवा संस्था 
24)फैजाने रसूल सोसायटी 
25)रूपारेल एस आर ए गृह निर्माण सोसायटी
26)गणेशनगर व्यापारी संघ
27)सिंफनी बिल्डिंग 
28)नीलकंठ नगर नाका
29)गणेशनगर शौचालय के सामने 
30)उत्तरभारतीय सेवा सोसायटी

31)मनिहार चाल
32)शिवशक्ती विद्यालय
33)कन्याकुमारी हाईट्स

    उपरोक्त सभी स्थानों पर ध्वजारोहण के उपरांत पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने उपस्थित जनता को संबोधित करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में मिठाई, शैक्षणिक सामग्री का वितरण भी किया।   

   इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव के साथ दिनेश सिंह, संजय सिंह, अरूण यादव, शाहिद, चुन्नीलाल चौहान तथा पारूल त्यागी सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित थे।