भारतीय सेना के सम्मान में दहिसर में आयोजित की गई "तिरंगा यात्रा"

भारतीय सेना के सम्मान में दहिसर में आयोजित की गई "तिरंगा यात्रा"
- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की विशेष उपस्थिति में भव्य आयोजन
* अमित मिश्रा
दहिसर : 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद जांबाज भारतीय सेना के सम्मान में दहिसर विधानसभा की विधायक मनिषाताई चौधरी द्वारा भव्य "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में एन एल कॉम्प्लेक्स, दहिसर-पूर्व में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी भी सम्मिलित हुए । उन्होंने इस अवसर पर सेना के अधिकारियों को सम्मानित किया।
इस तिरंगा यात्रा में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ विधायक मनिषा ताई चौधरी, उत्तर मुम्बई के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश खणकर , मधुसूदन सुर्वे (शौर्यचक्र विजेता), मंगेश नाईक (राष्ट्रपती पुलिस पदक विजेता), गोरक्ष घुगे, दिनेश मिश्रा (भारतीय सेना – श्रीनगर) तथा भाजपा के सभी मंडल और वॉर्ड अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित असंख्य दहिसर-बोरिवलीकर नागरिक उपस्थित रहे।