उत्तर शक्ति हिन्दी दैनिक दिनदर्शिका 2025 का विमोचन हुआ
उत्तर शक्ति हिन्दी दैनिक दिनदर्शिका 2025 का विमोचन हुआ
* संवाददाता
मुम्बई : विश्वविख्यात कथा वाचक परम पूज्य प्रेमभूषण महाराज के कर कमलों से उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक दिनदर्शिका 2025 का विमोचन हुआ ।
नालासोपारा पूर्व में आयोजित इस विमोचन समारोह में पत्रकार आनंद कुमार मिश्रा, त्रिभुवन नाथ पांडेय , दैनिक उत्तर शक्ति समाचार पत्र के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति , परम पूज्य श्री प्रेमभूषण महाराज जी, उपसंपादक प्रेम चंद मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर लाल शेखर सिंह , आचार्य दिनानाथ शुक्ल तथा जगदीश तिवारी उपस्थित रहे।