कविता : यूपी की ठंडी-कोहरा से कोहराम
कविता : यूपी की ठंडी-कोहरा से कोहराम .....
-------------------------
कोहरा से कोहराम है, ठंडी से बेहाल
कट कट कट करते दशन, मौसम ठोंके ताल ।
मौसम ठोंके ताल,पवन सुरसुरी छुड़ाए
डरकर सूरज खुद बादल पीछे छुप जाए ।
कह सुरेश तनियाएं कंबल और रजाई
परदेसी की राह जोहती रोज लुगाई ।
* कवि : सुरेश मिश्र ( हास्य-व्यंग्य कवि ) मुम्बई ...