World Laughter Day पर एंड टीवी कलाकारों ने बताया कैसे गंभीर स्थितियों में भी थे जोर-जोर से हंसे !

World Laughter Day पर एंड टीवी कलाकारों ने बताया कैसे गंभीर स्थितियों में भी थे जोर-जोर से हंसे !

World Laughter Day पर एंड टीवी कलाकारों ने बताया कैसे गंभीर स्थितियों में भी थे जोर-जोर से हंसे !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

             इस वर्ल्ड लाफ्टर डे पर एण्डटीवी के कलाकार अपने सबसे हास्यास्पद पलों के बारे में बता रहे हैं। गंभीर स्थितियों में अनियंत्रित हंसी से लेकर अनुपयुक्त समय पर जोर से हंस पड़ने तक, इन कलाकारों की मजेदार कहानियाँ आपको लोट-पोट कर देंगी। इन कलाकारों में शामिल हैं आरजे मोहित (मनोज, ‘दूसरी माँ’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और  शुभांगी अत्रे( अंगूरी भाबी, भाबीजी घर पर हैं‘ )।

    ‘दूसरी माँ‘ के मनोज, यानि आरजे मोहित ने बताया, ‘‘हंसी हमेशा से मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और हम कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होते हैं! मुझे लोगों को हंसाना पसंद है, इसलिये मैं सोशल मीडिया पर हास्यप्रद वाॅइस-ओवर के वीडियो पोस्ट करता हूँ, ताकि अपने फाॅलोअर्स को खुशी दे सकूं। और वे शेयर्स और कमेंट्स के साथ क्या बेहतरीन प्रतिक्रिया देते हैं! सिर्फ आॅनलाइन ही नहीं- मैं आॅफ-स् क्रीन भी हमेशा चुटकुले बनाता हूँ और लोगों को हंसाता हूँ। ‘दूसरी माँ’ के सेट पर मैं लोगों की नकल उतारकर हर किसी को हंसाता हूँ और हास्यप्रद स्थितियों के वाॅइस-ओवर देता हूँ। एक बार हम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें पुलिस ने हमें कहा कि अशोक मर चुका है और मुझे स् क्रीन पर रोना था। लेकिन मैंने जैसे ही उसे कैमरा के सामने चलते देखा, मैं खुद को रोक नहीं सका और जोरों से हंसने लगा और चिल्लाया, ‘वो क्या पीछे घूम रहा है’! सारे कलाकार और क्रू हंसने लगे और हमारे डायरेक्टर को डांटकर हमें सही रास्ते पर लाना पड़ा (हंसते हैं)। मैं जिन्दगी को कभी नीरस नहीं होने देता, इतना तो पक्का है!’’

      ‘हप्पू की उलटन पलटनः के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने बताया, ‘‘रोजाना की परेशानियों में हंसना अपनी जिन्दगी को बेहतरीन बनाने जैसा होता है। इससे कड़वे पलों में मिठास आ जाती है। आइये, मैं आपको एक मजेदार वाकये के बारे में बताया हूँ, जब मैंने ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर पहली बार लुंगी पहनी। मैं एक सीन कर रहा था, जिसमें हप्पू अपने बच्चों को डांटता है और उस गहमा-गहमी में मेरी लुंगी गिर गई। मेरे जानने से पहले ही उसके साथ लगा माइक भी जमीन पर आ गया। मैंने जल्दी से पास रखा एक कम्बल लेकर खुद को लपेटा, ताकि कोई मुझ पर हंसे नहीं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है- हंसी संक्रामक होती है! मेरी दुविधा पर सारे कलाकार हंसने लगे, खासकर बच्चे। और आप जानते हैं? चिढ़ने के बजाए मैं भी मस्ती में शामिल हो गया और उनके साथ हंसने लगा। चिढ़ाने वाले पलों का सामना करने का सबसे आसान तरीका है खुद पर हंसना! मेरा भरोसा कीजिये। इसका जादू जैसा असर होता है। सभी को वल्र्ड लाफ्टर डे की शुभकामनाएं! मस्ती, उल्लास और हंसी की अपनी दैनिक खुराक के लिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ देखते रहिये।’’

       ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘मुझे एक बात कहनी है- मुझे अचानक हंसने की समस्या है। मैं छोटी थी, तब से ही है और मेरी बेटी आशी में भी यह खासियत आई है। लेकिन इसका मतलब यही है कि हम एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त हैं और हमारा रिश्ता अटूट है! हो सकता है कि मैं थोड़ी कठोर माँ हूँ, लेकिन मुझे हंसाना भी आता है। एक बार आशी का अगले दिन के लिये स्कूल का एक काम था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ था। मैं थोड़ी चिंतित थी, लेकिन फिर मुझे पता चला कि वह मेरे साथ मजाक कर रही थी! मैं उसे समय का महत्व समझा रही थी और उसने अचानक मुस्कुराना और हंसना शुरू कर दिया। उस घटना ने मुझे सिखाया कि पैरेंटिंग के लिये हास्य एक बेहतरीन साधन हो सकता है। इससे तनाव वाली स्थितियाँ हल्की हो सकती हैं और गुस्सैल इंसान भी मुस्कुरा सकता है। तो मेरे दोस्तों, हमें हंसते रहना चाहिये! सभी को वल्र्ड लाफ्टर डे की शुभकामनाएं! हंसी सबसे अच्छी दवा है और अपने प्रियजनों से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका भी। हमेशा हंसते रहिये और हंसाते रहिये!’’

_देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार 
सिर्फ एण्डटीवी पर!