एण्ड टीवी के इन शोज़ में होगा दिलचस्प मनोरंजन का मिश्रण !
एण्ड टीवी के इन शोज़ में होगा दिलचस्प मनोरंजन का मिश्रण !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज़ ‘बाल शिव‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार बड़ी परेशानियों में फंसेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में देवी पार्वती ने कहा, ‘‘काली क्रोधित होकर लौकलेश को मारने के लिये उसकी ओर बढ़ती हैं और वह अपनी सुरक्षा के लिये महादेव (सिद्धार्थ अरोड़ा) का आह्वान करने लगता है। महादेव वहाँ प्रकट होते हैं और उनके तथा काली के बीच भयंकर युद्ध होता है, जिसे देवी-देवता चिंतित हो जाते हैं। नंदी बाल शिव से अनुरोध करते हैं कि वे काली की चेतना को जगाएं, ताकि उनका क्रोध शांत हो सके। बाल शिव के मस्तक से प्रकाश की एक किरण निकलती है और महादेव के शरीर में प्रवेश कर जाती है। महादेव त्रिशूल छोड़ देते हैं और शांत हो जाते हैं। लेकिन काली उनके सीने पर आग के एक गोले से आक्रमण करती हैं और वे लड़खड़ा जाते हैं। महादेव और काली के बीच इस युद्ध में कौन जीतेगा?’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) और बिमलेश (सपना सिकरवार) बेनी को तुरंत सफलता दिलाने के लिये ज्योतिष से मदद माँगते हैं। ज्योतिष बिमलेश और बेनी को एक किताब और एक मोमबत्ती देता है और काला जादू करने के लिये कहता है। वह उन्हें चेतावनी भी देता है कि मोमबत्ती को बुझने न दें, नहीं तो घर में बुरी आत्माएँ घुस आएंगी। बाद में, राजेश बेनी और बिमलेश को तंत्र करते देखती है और हप्पू के प्रमोशन की चाहत में उनके साथ शामिल हो जाती है। दुर्भाग्य से, जब हप्पू तेज डकार लेता है, तब मोमबत्ती बुझ जाती है और सभी चैंककर डर जाते हैं कि बुरी आत्माएँ उनके घर में घुस चुकी हैं। ज्योतिष सलाह देता है कि वे एक म्युजिकल चेयर काॅम्पीटिशन रखें, जिसे जीतने वाला व्यक्ति ही वह होगा, जिस पर बुरी आत्मा ने कब्जा किया है। आखिर में हप्पू जीत जाता है, जिससे राजेश, बिमलेश और बेनी चिंतित हो जाते हैं। ज्योतिष उन्हें एक चूरन भेजता है और उसे हप्पू के काढ़े में मिलाने के लिये कहता है; हप्पू काढ़ा पीता है और उसकी सेहत बिगड़ जाती है। हप्पू तेज और लगातार डकार मारने लगता है, जिससे हर कोई डर जाता है। अब हप्पू इस गलतफहमी को कैसे दूर करेगा?’’
एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैं के बारे में अंगूरी भाभी ने बताया, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) अंगूरी की बात को गलत सुन लेता है और उसे लगता है कि अंगूरी बेरोजगारी के बारे में बात कर रही है और वह नाराज हो जाता है। इस बीच प्रेम (विश्वजीत सोनी) विभूति को बताता है कि कानपुर महानगर पालिका सीवेज की सफाई के लिये ठेके के आधार पर नौकरी दे रही है। विभूति ठेका लेने के लिये एक अधिकारी को रिश्वत देता है और टीएमटी (वैभव माथुर, दीपेश भान और सईद सलीम ज़ैदी) को काम पर लगा देता है। बाद में अम्माजी (सोमा राठौड़) और अंगूरी शाॅपिंग के लिये जाती हैं और विभूति को काम करते देखती हैं। अम्माजी विभूति से सीवेज कैप कवर की फिटिंग के बारे में पूछती हैं और विभूति अम्माजी से खुद ही उसे आजमाने के लिये कहता है। अम्माजी सीवेज कैप पर कूदने और नाचने लगती हैं, जो उनका वजन सह नहीं पाता है और टूट जाता है। और अम्माजी मेनहोल में गिर जाती हैं। हर कोई चिंतित हो जाता है और अनीता इसका आरोप विभूति पर लगाती है। अब विभूति अम्माजी को मेनहोल से कैसे निकालेगा?’’
-देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार केवल एण्डटीवी पर!