मुथूट ग्रुप द्वारा जरूरतमंद छात्रों को स्कूल बैग का वितरण...
![मुथूट ग्रुप द्वारा जरूरतमंद छात्रों को स्कूल बैग का वितरण...](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2022/07/image_750x_62d531b8f0170.jpg)
मुथूट ग्रुप द्वारा जरूरतमंद छात्रों को स्कूल बैग का वितरण...
* संवाददाता
मुंबई : मुथूट ग्रुप द्वारा स्वर्गीय एम.जी. जॉर्ज मुथूट के स्मरण में राजन सुर्यकांत गुप्ता की पहल पर साकीनाका के गोल्डन नेस्ट हॉल में जरूरतमंद छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली उपस्थित थे.उनके साथ ही मुथूट के वरिष्ठ अधिकारी सोनू कुमार तथा पत्रकार हरिश्चंद्र पाठक भी वहां मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए अनिल गलगली ने कहा कि मुथूट ग्रुप द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाएं महत्वपूर्ण और सराहनीय हैं। बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं। जरूरतमंद बच्चों की मदद करना और उन्हें प्रोत्साहित करना सच्ची राष्ट्र सेवा है।