"अटल खेल महोत्सव" अंतर्गत सम्पन्न कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया पुरस्कृत
"अटल खेल महोत्सव" अंतर्गत सम्पन्न कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया पुरस्कृत
* अमित मिश्रा
कांदिवली : भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी सन्मान सप्ताह के दौरान गौरवशाली आयोजनों की कड़ी में स्व. प्रमोद महाजन क्रीडांगण में हो रहे "अटल खेल महोत्सव" का आयोजन उत्तर मुम्बई ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मुम्बई के लिए प्रेरणा और गौरव का स्थान बना हुआ है। उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की संकल्पना से आकार लेकर दिनोंदिन इस खेल महोत्सव के दौरान हो रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों और विशेषतः युवा वर्ग में अतिरिक्त ऊर्जा, जोश और आकर्षण का संचार कर रहीं हैं। पोईसर जिमखाना के प्रयासों से खेल प्रतियोगिताएं पूरे अनुशासन में सम्पन्न हो रही हैं।
इन्ही प्रतियोगिताओं में से एक कबड्डी प्रतियोगिता सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही। महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने भी अपने हुनर और उत्कृष्ट खेल से कबड्डी प्रतियोगिता से वहां आनेवाले दर्शकों का न सिर्फ दिल जीता बल्कि यह भी जता दिया कि नारी शक्ति को योग्य मौका और समर्थन मिले तो वह प्रगति में पुरुष खिलाड़ियों से रंच मात्र भी पीछे नहीं है।
पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी और पोईसर जिमखाना ने वही मौका नारी शक्ति को दिया था और फिर महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता ने क्रीडांगण में इतिहास रच दिया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी महिला कबड्डी टीमों तथा पुरुष टीमों को पुरस्कृत करने के लिए शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में विजेता टीमों को पुरस्कृत तो किया ही गया , हर खिलाड़ी को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने प्रोत्साहन राशि देते हुए खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्मान प्रदान किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी, जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, मोहन भंडारी, करुणाकर शेट्टी तथा गणेश बारे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।