कारगिल विजय दिवस पर कमलेश यादव ने वीर जवानों का किया स्मरण
कारगिल विजय दिवस पर कमलेश यादव ने वीर जवानों का किया स्मरण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि...
* अमित मिश्रा
कांदिवली (मुंबई) : "कारगिल विजय दिवस भारतीय जवानों के शौर्य, अदभ्य साहस और पराक्रम का परिचायक है। कारगिल पर विजय प्राप्त कर भारतीय तिरंगा फहराने के लिए अत्यंत विषम प्राकृतिक परिस्थितियों के बावजूद भारतीय जवानों ने जिस तरह से पाकिस्तानी सैनिकों के सीनों में बारूद और फौलादी लोहा भरा , और सबको धूल चटाते हुए नापाकियों को उनकी औकात दिखा दी वह कहानी आज भी राष्ट्र प्रेमी भारतीय नहीं भूले हैं। हमारे जवानों के जज्बे और संकल्प का लोहा पूरी दुनिया मानती है। ऐसे अदभ्य साहस का परिचय देकर कारगिल विजयी सभी जवानों का मैं वंदन करता हूं, इसके साथ ही कारगिल विजय के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले सभी वीर जवानों को भी नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं...." कारगिल विजय दिवस को लेकर कांदिवली के वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि " लगभग 60 दिनों तक चले भयंकर युद्ध में भारतीय सेना के करीब 550 जवानों ने शहादत देकर मातृभूमि की रक्षा की थी और कारगिल की पहाड़ी को पुनः अपने कब्जे में लेकर उस पर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान का तिरंगा फहराया था। ये कहानी इतिहास के सुनहरे पन्नों में सदा अमर रहेगी। अपनी वीरता के लिए दुनियाभर में मशहूर तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहते हुए अमर बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों को बारंबार नमन है।"