श्री राम सत्संग समिति द्वारा दहिसर में संगीतमय श्री राम कथा की भव्य शुरुवात

श्री राम सत्संग समिति द्वारा दहिसर में संगीतमय श्री राम कथा की भव्य शुरुवात

  * हरि अनंत हरि कथा अनंता *

श्री राम सत्संग समिति द्वारा दहिसर में संगीतमय श्री राम कथा की भव्य शुरुवात ....
_ कलश यात्रा में दिव्य सनातन धर्म की जयकार का मनमोहक दृश्य

  _अदभुत झांकी और भव्य आयोजन से  " राममय "  हुआ दहिसर 

 * अमित मिश्रा

             दहिसर : श्री राम सत्संग समिति द्वारा 10 वीं संगीतमय श्री राम कथा का भव्य और दिव्य आयोजन दहिसर में शुरू हो गया है। 10 फरवरी 2023 तक चलनेवाली श्रीराम कथा जीएसबी ग्राउंड, एन एल कॉम्प्लेक्स, दहिसर पूर्व में आयोजित की गई है।

   आज भव्य कलश यात्रा के साथ इस अद्भुत आयोजन की शुरुवात हुई।

      श्री श्री 1008 श्री काशीनाथ महाराज जी ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुवात की। आचार्य श्री विरेन्द्र जी याग्निक ने आशीर्वचन दिया।

     प्रख्यात मानस मर्मज्ञ और प्रकांड विद्वान पंडित श्री सुधीर जी महाराज के श्रीमुख से सभी रामभक्त संगीतमय श्री राम कथा का श्रवण लाभ ले रहे हैं।

    इस श्री राम कथा सत्संग समिति के प्रमुख संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी हैं।

   आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आर्किटेक्चर के चेयरमैन श्री हरिश्चंद्र मिश्रा  इस पावन रामकथा के प्रमुख यजमान हैं। इनके साथ-साथ भवन निर्माता कनुभाई मेवाड़ा तथा कैलाश यादव का विशेष सहयोग उल्लेखनीय है। श्रीराम कथा के ब्राह्मण भोज सेवा की जिम्मेदारी वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव तथा जयंती भाई वैष्णव के कंधों पर है।

वहीं भंडारा सेवा राजीव मिश्रा, मंडप सेवा संतोष सिंह और यज्ञ सेवा श्री उमाशंकर मिश्र की है ।

      दहिसर में ऐतिहासिक कलश यात्रा एवम् प्रथम दिवस की कथा के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी, महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हरिशंकर तिवारी, करुणाशंकर ओझा, भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, पंडित कमलाशंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा , पोईसर जिमखाना के करुणाकर शेट्टी , किरण सिंह तथा हसमुख मकवाना सहित श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।