&tv कलाकारों ने जब दिखाया कैमरे के पीछे का अपना हुनर !

&tv कलाकारों ने जब दिखाया कैमरे के पीछे का अपना हुनर !

&tv कलाकारों ने जब दिखाया कैमरे के पीछे का अपना हुनर !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

    कोई तस्वीर सिर्फ एक छवि को ही नहीं बल्कि उन पलों को भी कैद करती है जो भावनाओं एवं यादों से भरी होते हंै। आश्चर्यजनक नजारों से लेकर बेहतरीन पोट्र्रेट्स तक, हर तस्वीर की अपनी कहानी होती है। एण्डटीवी के कलाकारों ने अपनी कुछ यादगार तस्वीरों की व्यक्तिगत कहानियां साझा कीं। इन कलाकारों में शामिल हैं स्मिता साबले, (‘भीमा‘ की धनिया), आशुतोष कुलकर्णी (‘अटल‘ के कृष्ण बिहारी वाजपेयी), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी)।

   ‘भीमा‘ में धनिया का किरदार निभा रहीं स्मिता साबले ने कहा, ‘‘मेरी खींची गई तस्वीरों में सबसे यादगार तस्वीर वह थी, जिसमें एक बिल्ली अपने बच्चों को दूध पिला रही है। इस तस्वीर में उसकी आंखों में प्यार और सुरक्षा की चमक है। उस दिन बारिश हो रही थी और मैंने देखा कि वह बिल्ली अपने बच्चों के साथ दुनिया के शोर-शराबे से दूर एक कोने में बैठी है। वह जिस तरह से अपनी चुनौतियों के बावजूद उन बच्चों की देखभाल कर रही थी, उससे मुझे एक मां की ताकत और निस्वार्थ प्रेम की याद आ गई। उस पल को कैद करना ऐसा था जैसे सहनशीलता और पोषण की एक दयालु कहानी को संजोना - एक ऐसी कहानी जो बिना शब्दों के बहुत कुछ कह जाती है।‘‘

   आशुतोष कुलकर्णी, जोकि ‘अटल‘ के कृष्ण बिहारी वाजपेयी के रूप में मशहूर हैं, का कहना है, ‘‘मेरी लिये फोटाग्राफी हमेशा से ही एक हाॅबी और पैशन दोनों रहा है। काॅलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने अपने हुनर को और भी निखारने के लिये दो साल तक फोटोग्राफी का कोर्स भी किया था। मुझे इमोशन्स और मोमेंट्स को कैप्चर करना अच्छा लगता है। एक बार एक आउटडोर शूट के दौरान, मैंने कुछ गरीब बच्चों को बहुत उत्सुकता से शूटिंग देखते हुये देखा। मैंने क्रू के स्पाॅट ब्वाॅय को उन्हें कुछ खाने के लिये देने के लिये कहा। खाना मिलने के बाद उनके चेहरे पर जो खुशी थी, वह देखने लायक थी। वे सब इकट्ठा होकर, हंसते हुए एक साधारण भोजन साझा कर रहे थे। उस पल में, उनकी मुस्कानों और उनकी खुशी ने मुझे उस पल को कैद करने के लिए प्रेरित किया। वह एक यादगार तस्वीर है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।‘‘ 

  योगेश त्रिपाठी ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘ मेरी अब की तक ली गई सबसे प्रभावशाली तस्वीर मुंबई की भीड़-भाड़ से भरी सड़कों की है, जहाँ गाड़ियाँ चल रही हैं और जर्जर इमारतें अनगिनत कहानियों की मूक गवाह बनकर खड़ी हैं। वह मानसून का एक दिन था और बारिश के बावजूद मुंबई शहर अपनी रफ्तार से चल रहा था। नई, चमचमाती गाड़ियों और पुरानी, जर्जर इमारतों के बीच का अंतर मुंबई की मज़बूती और उसके समृद्ध इतिहास को दिखाता है। यह तस्वीर एक ऐसी कहानी बयां करती है जिसे आसानी से समझा जा सकता है। यह तस्वीर एक ऐसे शहर को दिखाती है, जो कभी नहीं सोता, जहां अतीत और वर्तमान एकसाथ बेहद खूबसूरती से एकसाथ मौजूद है।‘‘

     शुभांगी अत्रे जोकि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रहीं हैं, ने कहा ‘ मैं उन सबसे यादगार तस्वीरों के बारे में सोचती हूं जिन्हें मैंने खींचा था। एक कलाकार के तौर पर, कैमरा के सामने रहकर खुशी मिलती है, लेकिन इसके पीछे के मोमेंट्स को कैद करने में एक अलग ही सुख मिलता है। मुझे ट्रेक्स पर उगते सूरज की, भारत की भीड़भाड़ वाली जीवंत गलियों की और प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता की तस्वीरें लेना याद है। लेकिन अपने प्रियजनों के साथ ली गईं तस्वीरें सबसे यादगार हैं , उनमें हंसी, आंसू और भरपूर आनंद के पल हैं। फोटोग्राफी ने मुझे हर दिन की खूबसूरती की सराहना करना और यादों को हमेशा के लिए संजोकर रखना सिखाया है।‘‘

  अपने पसंदीदा कलाकारों को देखिये ‘अटल‘ में रात 8ः00 बजे, ‘भीमा‘ में रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!