कवि सुरेश मिश्र को भातृ शोक : पं गुरु प्रसाद मिश्र का निधन

कवि सुरेश मिश्र को भातृ शोक : पं गुरु प्रसाद मिश्र का निधन
* संवाददाता
मुंबई : हास्य कवि सुरेश मिश्र के बड़े भाई, पूर्व प्रधानाध्यापक व समाजसेवी पं. गुरुप्रसाद मिश्र का 30 मार्च, 2025 को उनके गृहनगर व जन्मभूमि ग्राम धनऊपुर,पोस्ट बीरापुर,जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में संक्षिप्त बीमारी के बाद 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । गुरु प्रसाद मिश्र अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह अपने पीछे भजन गायक राजेश मिश्र (नन्हे), एक बेटी,दो पोते,एक पोती सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। नौ अप्रैल 2025 को शुद्धक और 11 अप्रैल को तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न होगा।उनके निधन पर अनेक कवियों, पत्रकारों, साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।