भागशाला मैदान-डोंबिवली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 4 अप्रेल से

भागशाला मैदान-डोंबिवली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 4 अप्रेल से

भागशाला मैदान-डोंबिवली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 4 अप्रेल से

* संवाददाता

   कल्याण : जनपद के नजदीक शहर डोंबिवली (पश्चिम) भागशाला मैदान (स्टेशन से 5 मिनट दूरी पर) में आगामी शुक्रवार दिनांक 4 अप्रैल 2025 से सोमवार दिनांक 7 अप्रैल 2025 तक 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है जिसका शुभारंभ भूमि पूजन से किया गया। इसका आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार , शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में डोंबिवली गायत्री परिवार की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती संध्याताई डोंबिवलीकर,अनंत प्रसाद त्रिपाठी, आशीष कुमार सिंह,जयवंत झुंझारराव के संयोजन तथा शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

  गायत्री धाम प्रतापगढ़ के आचार्य राजेश पांडे एवं राष्ट्रीय कवि अनिल कुमार राही ने कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताया कि उक्त आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार 4 अप्रैल से होगा,प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा,शांतिकुंज गायत्री से प्रकाशित पुस्तक मेला,गरबा, आरती एवं प्रसाद,5 अप्रैल को देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ संस्कार, जनेऊ,संगीत प्रवचन आदि,6 अप्रैल को देव पूजन के साथ 11,11 1 दीप प्रज्वलन तथा अतिथि सम्मान तथा 7 अप्रैल को देव पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद का प्राविधान है।

  आयोजक समूह ने मुंबई, नवी मुंबई एवं ठाणे महानगर के नागरिकों एवं गायत्री परिवार से जुड़े सभी भाइयों, माताओं एवं बहनों को इस महायज्ञ में उपस्थित होने का आग्रह किया है।