सरस्वती पूजा पर विशेष : शारदे वंदना...

सरस्वती पूजा पर विशेष : शारदे वंदना...
फोटो : सोशल मीडिया

सरस्वती पूजा पर विशेष : शारदे वंदना...

******************

प्यार दे, दुलार दे, निखार दे मां शारदे,
विचार दे, विकार को तू मार दे मां शारदे,
बहार बन के ज्ञान को श्रृंगार दे मां शारदे,
शबद-शबद में लेखनी को धार दे मां शारदे।

जो देशभक्त हैं विरक्त,रक्त वो संवार दे,
सनातनी से जो करे तनातनी तो मार दे,
भटक रही है संस्कृति जहां पर मां उबार दे,
बिगड़ रहे जो पूत तेरे उनको संस्कार दे।

कुबुद्धि शुद्ध करके तम बुहार दे मां शारदे,
शबद-शबद में लेखनी को धार दे मां शारदे।

जो संत हों या कंत हों बसंत वाली दृष्टि दो,
कबीर,सूर,मीरा, तुलसी,पंत वाली सृष्टि दो,
बजे जो तार झनझना के, ज्ञान वाली वृष्टि दो,
कुदृष्टि से बचा के सारे जग को दूरदृष्टि दो,

लिखा,सिखा, दिखा के सच संवार दे मां शारदे,
शबद-शबद में लेखनी को धार दे मां शारदे।

* कवि : सुरेश मिश्र

          ( मुम्बई )