ZILA GAZIABAD : कलम-दवात पूजन और सम्मान समारोह का गाजियाबाद में हुआ आयोजन
ZILA GAZIABAD : कलम-दवात पूजन और सम्मान समारोह का गाजियाबाद में हुआ आयोजन
_कायस्थों की कई हस्तियों को किया गया सम्मानित
* संवाददाता
गाजियाबाद : अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महसभा एव ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के तत्वावधान में ‘सामूहिक कलम-दवात पूजन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित प्राचीन शिव (कुटी) मंदिर में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना के साथ ही कायस्थों की 14 हस्तियों को ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता चित्रांश मनोज सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार चित्रांश जितेन्द्र बच्चन और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव थे। तीनों अतिथियों ने परमपिता ब्रह्मा जी के दिव्य अंश भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन-दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए मंगल कामना की है।
एबीसीकेएम के संस्थापक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी के हाथों में कर्म की किताब, कलम, दवात और करवाल है। सम्पूर्ण बह्मांड के मानव जीवन के पाप-पुण्य का लेख-जोखा रखने वाले, न्यायधीशों के न्यायधीश, वेदों के अक्षर प्रदाता भगवान श्री चित्रगुप्त कुशल लेखक हैं और इनकी लेखनी से जीवों को उनके कर्मों के अनुसार न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सभी को सन्मार्ग का पथिक बनाएं, सभी के अंतस में सद्कर्मों की प्रेरणा का संचार करें, यही कामना है।
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के कायस्थों द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ भवगान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना और कलम-दवात की पूजा की गई। मूर्ति स्थापना के यजमान चित्रांश सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती किरण श्रीवास्तव इस अवसर पर उपस्थित रहे। इन्हीं के द्वारा सभी पूजा संपन्न कराई गई। इसके बाद सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी (अलीगढ़) के वरिष्ठ नेता चित्रांश मनोज सक्सेना और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रांश जितेन्द्र बच्चन ने कुल 14 चित्रांश बंधुओं को ‘कायस्थ समाज प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव (छपरौला), विनय कुलश्रेष्ठ, संतोष श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, केपी श्रीवास्तव, डीएल श्रीवास्तव, हरिओम श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष सक्सेना, बबीता सक्सेना, अनिल सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, बीपी श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, नीलम बच्चन, रागिनी श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, मीनू श्रीवास्तव, नीलू श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, वंशिका, अंशिका, सुनीता, अनीता, सुमन, विमला, श्वेता, मनोरमा आदि उपस्थित रहे।