श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम स्वर से ईश्वर तक, नंदोत्सव 21 को
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम स्वर से ईश्वर तक, नंदोत्सव 21 को
_ डॉ. मंजू लोढ़ा का होगा आध्यात्मिक व्याख्यान, पंडित सुखदेव चतुर्वेदी प्रस्तुत करेंगे हवेली संगीत
* संवाददाता
मुंबई : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्वर से ईश्वर तक, नंदोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण सभागृह में 21 अगस्त रविवार को शाम 3:30 से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पंडित सुखदेव चतुर्वेदी जहां हवेली संगीत और भजन प्रस्तुत करेंगे, वहीं लोक कल्याणकारी कार्य के प्रति समर्पित प्रख्यात समाजसेवी डॉ. मंजू लोढ़ा आध्यात्मिक व्याख्यान के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की मनोहारी और प्रेरणादायक लीलाओं को प्रस्तुत करेंगी।
इस रंगारंग कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ-साथ नृत्यनाटिका, जन्मोत्सव, पनघट लीला आदि का भी प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।कार्यक्रम का ड्रेस कोड केसरिया रखा गया है।
इस बारे में पूछे जाने पर डॉ. मंजू लोढ़ा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का संपूर्ण जीवन मानवता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। उनका जीवन चरित्र संपूर्ण मानव जाति के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है। उसी अध्यात्म की प्रस्तुति इस आयोजन में की जा रही है।