भूमिहार महिला समाज का प्री होली मिलन समारोह सपन्न ...

भूमिहार महिला समाज का प्री होली मिलन समारोह सपन्न ...

भूमिहार महिला समाज का प्री होली मिलन समारोह सपन्न ...


* ग्रेटर नोएडा संवाददाता

   ग्रेटर नोएडा : भूमिहार महिला समाज द्वारा प्री होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में करुणा जी,ममता सिंह,उपासना ,अजीता ,ज्योतिकानंद ,चंचलानंद ,सपना ,रचना शाही , कविता सिंह ,ममता राय तथा रेखा सुमन सहित अनेक महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

  भूमिहार महिला समाज का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को सशक्त बनाना, समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं ,बच्चों की मदद करना और होली मिलन समारोह , सावन मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लोगों को एकजुट करना।

  कविता सिंह के अनुसार आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में महिलाएँ अपने लिए जीना ही भूल गईं हैं।घर–परिवार जैसी जिम्मेदारियों तक ही वे सिमटी हुई रह गईं है। ऐसे में एक -दूसरे से मिलने-जुलने के लिए यह संस्था मंच प्रदान करती है।