वाराणसी में "सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट" का "काशी विश्वनाथ साहित्य पर्व" आयोजन संपन्न

वाराणसी में "सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट" का "काशी विश्वनाथ साहित्य पर्व" आयोजन संपन्न

वाराणसी में "सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट" का "काशी विश्वनाथ साहित्य पर्व" आयोजन संपन्न


* वाराणसी संवाददाता

    वाराणसी :  दिल्ली की प्रख्यात  संस्था 'अखिल भारतीय संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट' के तत्वावधान में काशी विश्वनाथ साहित्य पर्व का आयोजन वाराणसी में किया गया। इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे ख्यातनाम कवियों और कवयित्रियों ने काव्य पाठ कर साहित्यिक आयोजन को विशिष्ट गरिमा प्रदान की।

    कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सिंह एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डाल्टेनगंज अध्यक्ष ममता झा प्रातुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। 

   संस्था के संस्थापक रवींद्रनाथ सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ सभी अतिथियों एवं कवि कवयित्रियों का प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र और माला से सम्मान किया गया।

  कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र की अध्यक्षता दिल्ली की विख्यात साहित्यकार डा. सविता चड्ढा ने की एवं मुख्य अतिथि थीं दिल्ली की कवयित्री डा.प्रमिला भारती। अन्य विशिष्ट अतिथि थे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं साहित्यकार डा. सत्या सिंह, राम बहादुर मिश्र एवं  डा राघवेन्द्र नारायण सिंह ।  इसी क्रम में द्वितीय सत्र की अध्यक्षता जय सिंह आर्य ने की और मुख्य अतिथि थे कोमल प्रसाद राठौड़ । 

   कार्यक्रम के दौरान संस्था की दस पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। जिनके नाम हैं श्रीकृष्ण गाथा, नटखट राजा,70 के बाद, संघर्ष सविता चड्ढा का,मेधांश, स्वाभिमान से संघर्ष तक, प्रेम स्पर्श, सहरा में घनी छांव और पंचतंत्र की कहानियां। 


   इस कार्यक्रम में जिन रचनाकारों ने काव्य पाठ किया उनके नाम हैं डॉक्टर सत्या सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, राम बहादुर मिश्र, ममता सिंह, डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह, सविता चड्ढ़ा, मंजु बंसल, रामस्वरूप कुशवाह, संध्या श्रीवास्तव, आर. डी. शर्मा, सुमन झा माहे, ममता झा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विनीता सिंह, छाया शुक्ला, डा. पूनम सिंह, प्रीति राही, डा. रीमा सिंन्हा, स्मृति लाल, डा. मंजरी पांडेय, कोमल प्रसाद राठौड़, सानू पाराशर, ओम प्रकाश द्विवेदी, अनिल मासूम, मधुकर मिश्र,भवना अरोड़ा मिलन, राही राज, डा. प्रमिला भारती और डा. जय सिंह आर्य।  डा. सुशील शैली एवं डा. अरुणा पाठक के मंच संचालन ने कार्यक्रम को और भी अधिक रोचक बना दिया। संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार रथिंद्र नाथ झा द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
    दिल्ली स्थित अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट साहित्य,कला, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित संस्था है और यह सेवा इन क्षेत्रों में अपनी सक्रियता से अलग पहचान बना चुकी है।