'प्रतापगढ़ परिवार' का गौरवशाली पांचवां स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

'प्रतापगढ़ परिवार' का गौरवशाली पांचवां स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

'प्रतापगढ़ परिवार' का गौरवशाली पांचवां स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

* संवाददाता

    मुंबई : प्रतापगढ़ परिवार द्वारा मुंबई के सायन स्थिति पेनिनसुला होटल में प्रतापगढ़ वालों का पांचवां परिचय एवं स्नेह सम्मेलन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। डाक्टर अमर डी.मिश्र के मार्गदर्शन एवं चंदीपुर धाम के संचालक अरुण मिश्रा के संयोजन में आयोजित इस समारोह में मुंबई, ठाणे, कल्याण, मीरा-भाईंदर, डोंबिवली, नवी मुंबई तथा पालघर में रहने वाले प्रतापगढ़ के सामान्य नागरिकों से लेकर उद्योगपति, अफसर, साहित्यकार, पत्रकार आदि सभी क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।   

  इससे पूर्व प्रथम और द्वितीय सम्मेलन डाक्टर अमर मिश्र, तृतीय सम्मेलन एड्.विनय दूबे व अरविंद शुक्ला,चौथा सम्मेलन दिनेश त्रिपाठी ने संयोजित किया था। पांचवें सम्मेलन के अध्यक्ष पूर्व आयुक्त पं. के.एस. मिश्र ने प्रतापगढ़ की तमाम विभूतियों और गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि, 'प्रतापगढ़ के ही हास्य कवि सुरेश मिश्र हैं जिन्हें इस वर्ष का हिंदी राज्य साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान 'साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता जीवन गौरव पुरस्कार' प्रदान किया गया और इनकी लिखी दो कविताएं 'नदी की पुकार' और 'मां बाप से बढ़कर कोई भगवान नहीं है' महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड पुणे के पाठ्यक्रम में शामिल की गई हैं इसलिए ऐसे लोगों का प्रतापगढ़ परिवार की तरफ़ से विशेष सम्मान होना चाहिए।' मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे आईएएस योगेश मिश्र, पं. बृजेश पांडेय ने प्रतापगढ़ की समस्याओं का जिक्र किया,साथ ही मुंबई तथा उप नगरों में रहने वाले बहुत सारे अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी जोड़ने का आह्वान किया।

   मंच से एड्.बद्रीप्रसाद पांडेय , डॉ. विजय पंडित, पंकज मिश्र, वी.के. मिश्र, सुनील दामोदर दूबे ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रतापगढ़ के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का मिशन चला रहे मार्गदर्शक डाक्टर अमर मिश्र ने प्रतापगढ़ परिवार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तो  मातृ भक्ति के अनन्य उपासक, मुख्य संयोजक अरुण मिश्र ने चंदीपुर धाम और अपनी स्वर्गीय माता को याद कर भावुक विचार व्यक्त किया।

  संपूर्ण समारोह का संचालन हास्य कवि सुरेश ने किया और उन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। इससे पहले दीपक सुहाना और मुकेश त्रिपाठी की टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पांचवें सम्मेलन में प्रतापगढ़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी उपस्थित लोगों का अरुण मिश्र ने गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

  इस अवसर पर पंडित दिनेश त्रिपाठी, लक्ष्मण द्विवेदी, संदीप शुक्ला,दुर्गेश पांडेय,एड. रमेश त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, अनिल बारी, के.के तिवारी, महेंद्र तिवारी, भोला गिरी, लालजी यादव, मुन्ना पांडेय, पवन शुक्ला अरविंद शुक्ला,राजेश मिश्र, संतोष पाण्डेय, एड्.विनय दूबे, प्रदीप मिश्र, आनंद पांडेय, राजेश्वर दूबे, दिनेश दूबे,पवन पांडेय, रितेश्वर मिश्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।