दिवंगत समाजसेवी कृष्णचंद्र उर्फ कप्तान पांडे को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं पूर्व विधायक श्रद्धा यादव
दिवंगत समाजसेवी कृष्णचंद्र उर्फ कप्तान पांडे को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं पूर्व विधायक श्रद्धा यादव
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : जौनपुर जिले के मड़ियांहूं तहसील में थाना रामपुर अंतर्गत स्थित ग्राम कोटिगांव ( राघोराम पट्टी ) के दिवंगत हुए वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी श्री कृष्णचंद्र उर्फ कप्तान पांडे को श्रद्धांजलि देने पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव उनके निवास पहुंचीं और देर तक उपस्थित रहकर उन्होंने वहां एकत्रित नागरिकों के विशाल समूह के साथ पंडित मुन्ना मिश्रा महाराज द्वारा सुनाए जा रहे गरुड़ पुराण का श्रवण किया। उनके साथ क्षेत्र के अनेकों वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस गरुड़ पुराण के अंतिम दिवस के श्रवण अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, पूर्व प्रधान कृष्णकुमार पांडे, रामजी पांडे, कमलेश पांडे, मुन्ना सिंह, कैलाश दुबे, बेचन मिश्रा, लुद्दूर दुबे, भगेलू यादव, डॉक्टर गुलाबचंद्र पांडे, सतीश पांडे, प्रेमनाथ पांडे , अवधेश कुमार उपाध्याय उर्फ बबलू.....
....विजय शंकर पांडे, अशोक कुमार पांडे, जगदीशचंद्र पांडे, अजय कुमार पांडे , अनिल कुमार पांडे, धीरू पांडे, शिवम पांडे, शुभम पांडे, सूरज उर्फ सोनू पांडे, महेंद्र पांडे 'बबलू', देवेंद्र पांडे ' रिंकू', रोहित, दिव्यांशु,अथर्व पांडे तथा महिलाओं में उर्मिला पांडे, चंद्रकला कृष्णचंद्र पांडे, मंजू पांडे, एकता पांडे, मनोरमा पांडे, जानकी द्विवेदी, सुशीला अमित मिश्रा, निर्मला उपाध्याय, मंजू दुबे, ममता मिश्रा, सविता पांडे, चंदा पांडे, बीनू, बबिता, पूजा दुबे 'नीतू' , रुचि, निक्की, ट्विंकल, अंशिका, श्रृष्टि, सिद्धि, सुल्लू तथा अनन्या सहित भारी संख्या में परिजन एवम् शुभचिंतक उपस्थित थे।