मनीषाताई चौधरी की चुनाव सभा में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का एलान "दहिसर का राडार गोराई करेंगे स्थानांतरित"

मनीषाताई चौधरी की चुनाव सभा में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का एलान "दहिसर का राडार गोराई करेंगे स्थानांतरित"

मनीषाताई चौधरी की चुनाव सभा में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का एलान "दहिसर का राडार गोराई करेंगे स्थानांतरित"

- केंद्रीय मंत्री मोहोल का विश्वास मनीषाताई की बहुमत से होगी जीत तो दहिसर में बहेगी विकास की गंगा


* अमित मिश्रा

    दहिसर : केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा है कि वह , दहिसर में ऊंची इमारतों के निर्माण और पुनर्वास कार्यों में बाधित होते आए यहां के रडार को गोराई में स्थानांतरित करने का काम जल्द ही पूरा करवा देंगे।
  केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल दहिसर की महायुती प्रत्याशी मनीषा ताई चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए दहिसर स्थित संभाजीनगर नगर की प्रचार सभा में पहुंचे थे और वहां उपस्थित नागरिकों की अभूतपूर्व भीड़ को संबोधित कर रहे थे।

  केंद्रीय मंत्री मोहोल ने आगे कहा कि पिछले दस वर्षों से दहिसर विधानसभा इलाके से विधायक के रूप में सफल 
 नेतृत्व कर रहीं मनीषाताई चौधरी का नगरसेविका से लेकर विधायक तक के राजनैतिक सफर 30-35 साल का है। यह उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है कि मतदाता उन्हें बार-बार चुनते हैं। उन्होंने दहिसर क्षेत्र के विकास में बाधा बन रहे राडार को हटाने के लिए लगातार प्रयास किया था।  उन्होंने सरकार को इस परियोजना के लिए गोराई में 40 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने और वहां एक थीम पार्क स्थापित कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण प्रयास किया। जिसका 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है।केंद्रीय मंत्री मोहोल ने आगे कहा कि बाकी दस प्रतिशत काम अब मैं करूंगा।

    उन्होंने दहिसरकरों की सेवा में जी जान से कार्यरत मनीषा ताई चौधरी को भारी बहुमत से जिताने की अपील  करते हुए आगे कहा कि हम जनता से किये गये वादे को निभाते हैं।
    मोहोल ने बताया कि महायुति सरकार के दौरान राज्य में विकास के लिए10 से 12 लाख करोड़ रुपये आये हैं। विकास की धारा यहां कभी नहीं रुकेगी।

    इस अवसर पर गुजरात के सांसद मितेश पटेल, उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. गिरीश यादव, अहमदाबाद के उप महापौर रमेश देसाई, स्थानीय पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा, पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा, मोती भाई देसाई , महिला आघाड़ी प्रमुख वृषाली बागवे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।