बोरीवली में नवचैतन्य प्रतिष्ठान द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर "बाल दिवस समारोह" का भव्य आयोजन
बोरीवली में नवचैतन्य प्रतिष्ठान द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर "बाल दिवस समारोह" का भव्य आयोजन ...
- भारत रत्न स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बांटी गई मिठाई , वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सत्कार
-विद्यार्थियों को दिया गया उपहार, बच्चों ने अपने प्यारे 'चाचा नेहरू' को किया याद
* अमित मिश्रा
सामाजिक , सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक संस्था 'नव चैतन्य प्रतिष्ठान' के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 'बाल दिवस' एक उत्सव की भांति मनाने के लिए एक उत्कृष्ट समारोह का आयोजन बोरीवली में किया गया।
बोरीवली निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी, व्यवसायी और ख्यातनाम राजनेता भूषण पाटिल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हुए इस भव्य आयोजन में सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों , विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और बोरिवलीकर नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
आयोजन के दौरान सर्वप्रथम समाजसेवी भूषण पाटिल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका वन्दन किया। इसके उपरांत उन्होंने अपने संबोधन में पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का सभी से आग्रह किया।
आयोजन के दौरान अन्य उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों और उत्साही तथा प्रबल वाकपटु छात्र और छात्राओं ने भी पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी तथा उनके आदर्शों का बखान करते हुए देश और समाज के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों से सीख लेने का विशेष आग्रह किया।
बाल दिवस के इस भव्य आयोजन में नव चेतन प्रतिष्ठान की ओर से भूषण पाटिल तथा उनके सहयोगियों ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया और सभी विद्यार्थियों को उपहार देकर बाल दिवस के इस आयोजन को सार्थक किया।
बाल दिवस समारोह के इस शानदार आयोजन में समाजसेवी भूषण पाटिल के साथ-साथ एड. संदेश कोंडविलकर, सदा भाऊ चव्हाण, वरिष्ठ समाजसेवी और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार, राजेश निर्मल, कमलेश शेट्टी, अनिल परब, मनोज नायर, विजय नगराले, अनघा पंडित ,उमा मालवणकर, भावना शिन्दे , दिनेश जानी तथा मिलिंद शिर्के सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।