सुंदरम सेंट्रल स्कूल पालघर द्वारा सायक्लोथॉन का आयोजन ....
सुंदरम सेंट्रल स्कूल पालघर द्वारा सायक्लोथॉन का आयोजन ....
_ पालघर में पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य .…
* संवाददाता
पालघर : पालघर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुंदरम सेंट्रल स्कूल द्वारा सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया । सुंदरम सेंट्रल स्कूल से यह शुरू होकर जवाहर नवोदय विद्यालय होते हुए शिरगांव बीच तक इसका रूट था। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस. एम. त्रिपाठी और योगीराज भारत भूषण भारतेंदु (संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई) ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार यादव की देखरेख में यहां तरह तरह के खेल कूद का भी आयोजन किया गया। स्कूल के अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने समुद्र तट पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई भी की ।
इस आयोजन के लिए सुंदरम सेंट्रल स्कूल परिवार और सुंदरम शिक्षण मंडल के अध्यक्ष रमेश भाई बाफना, अविनाश श्रीवास्तव,संतोष बरनवाल, कान्हाराम चौधरी,राजेश जैन, डा. राजेंद्र चौहान व साजन भरवाड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।