गोरखपुर में एथेनॉल, इ.एन.ए. एवं बाटलिंग प्लांट का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शिलान्यास
गोरखपुर में एथेनॉल, इ.एन.ए. एवं बाटलिंग प्लांट का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शिलान्यास
* गोरखपुर संवाददाता
गोरखपुर : आज गोरखपुर में 31 एकड़ के भूखंड पर कुल ₹1,200 करोड़ लागत से निर्मित होने जा रहे एथेनॉल, इ.एन.ए. एवं बाटलिंग प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
यह प्लांट क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा तथा इससे किसानों के जीवन में भी समृद्धि का विश्वास मुख्यमंत्री योगी ने प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 99,000 किलो लीटर एथेनॉल के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रीन एनर्जी के एक नए केंद्र के रूप में सहजनवां का विकास होगा और यहां पर हजारों नौजवानों के लिए रोजगार की सुविधाएं विकसित होंगी।