वलसाड के वरिष्ठ पत्रकार श्यामजी मिश्र को पत्रकारिता अवार्ड प्रदान किया गया

वलसाड के वरिष्ठ पत्रकार श्यामजी मिश्र को पत्रकारिता अवार्ड प्रदान किया गया

वलसाड के वरिष्ठ पत्रकार श्यामजी मिश्र को पत्रकारिता अवार्ड प्रदान किया गया

* संवाददाता

      वलसाड :  विभिन्न अखबारों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार श्यामजी मिश्र को एक भव्य समारोह में पत्रकारिता अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उनको यह अवार्ड दैनिक अखबार नवभारत में यूनिक स्टोरी के लिए प्रदान किया गया।

  इस मौके पर स्थानीय सांसद डॉ. केसी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत कंसारा, एबीपी न्यूज चैनल के महाराष्ट्र हेड और एबीपी वेस्टर्न रीजन के हेड जितेंद्र दीक्षित, पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षदभाई आहीर व महासचिव मुकेश भाई देसाई सहित कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  श्यामजी मिश्र नवभारत के अलावा तरुण मित्र के उप संपादक तथा स्टार मीडिया न्यूज़ के संपादक के रूप में लगातार निर्भीक खबरों का प्रकाशन करते आ रहे हैं।

   वलसाड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मीडियाकर्मियों व विशेष प्रतिभा वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए मीडिया अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन रविवार, 11 जून को वलसाड के मोरारजी देसाई सभागार में वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में तथा गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार अजय उमाट की विशेष उपस्थिती में आयोजित किया गया था।

   वलसाड शहर में पत्रकारों द्वारा संचालित और सेवा कार्य करने वाली संस्था पत्रकार वेल्फेयर असोसिएशन वलसाड द्वारा पिछले तीन वर्षों से मीडिया अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। पत्रकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में वलसाड जिले के पत्रकारों के साथ-साथ सेवा, साहित्य, खेल, कला के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को भी व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया। मीडिया अवार्ड के लिए जिले से कुल 80 न्यूज स्टोरी आई थी। जज के रूप में गुजरात मीडिया क्लब के अध्यक्ष व इंडिया टीवी के एसोसिएट एडिटर निर्णय कपूर द्वारा विभिन्न श्रेणियों की स्टोरियों का चयन करने के बाद 24 विजेताओं की घोषणा की गई, जिन्हें अवार्ड प्रदान किया गया।