जौनपुर के लोहिया पार्क में  राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण और पौधारोपण हुआ संपन्न

जौनपुर के लोहिया पार्क में  राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण और पौधारोपण हुआ संपन्न

जौनपुर के लोहिया पार्क में  राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण और पौधारोपण हुआ संपन्न

_दिल के साथ-साथ दिमाग में भी जलनी चाहिए राष्ट्रभक्ति की मशाल- ज्ञान प्रकाश सिंह

* जौनपुर संवाददाता

       जौनपुर :  आम तौर पर दिल में देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना तो हर इंसान रखता है, परंतु देश भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना दिमाग में भी होना आवश्यक है। जौनपुर के लोहिया पार्क स्थित 111 फुट ऊंचे स्तंभ पर मुंबई के उद्योगपति तथा समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने जनपद के शहीदों के परिजनों के साथ पहुंचकर 60 फीट लंबा 40 फीट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कराया। भारत के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अब नए फहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज को देशभक्त नागरिकों द्वारा सलामी दी जाएगी।

   ज्ञान प्रकाश सिंह के अनुसार "आकाश में लहराता हुआ तिरंगा देश की आन, बान और शान की अभिव्यक्ति करने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करता है।  लोगों के दिल के साथ-साथ दिमाग में भी  राष्ट्रभक्ति की मशाल जलनी चाहिए और राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

   इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह, ध्वजारोहण करने आए शहीद राजेश सिंह के पिता राजेंद्र सिंह, शहीद जिलाजीत यादव की माता उर्मिला यादव एवं शहीद राकेश सिंह की पत्नी सरोज सिंह को उन्होंने शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

  वहां उपस्थित लोगों के साथ उन्होंने पौधारोपण भी किया और सभी लोगों को अपने घर के आसपास लगाने के लिए पौधा भी वितरित किया। राष्ट्र प्रेम और पर्यावरण प्रेम का सुंदर समन्वय यहां पर दिखाई दिया।

   कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहने वालों में पत्रकार डॉ. मधुकर तिवारी, रामकृष्ण दुबे, बबलू, अंजना सिंह, उर्वशी सिंह, मेनका सिंह, जय सिंह ,शैलेंद्र सोनकर , आलोक तिवारी, शरद पाठक, मुकेश सिंह ,सुनील यादव ,मयंक नारायण, अनुराग तिवारी, अरुण सिंह आदि का समावेश रहा।