गरबा महोत्सव में सबको फ्री एंट्री देकर विधायक प्रवीण दरेकर ने जीता सबका दिल : उत्तर मुंबई भाजयुमो ने 25 हजार युवक-युवतियों की ओर से किया उन्हें सम्मानित !
गरबा महोत्सव में सबको फ्री एंट्री देकर विधायक प्रवीण दरेकर ने जीता सबका दिल : उत्तर मुंबई भाजयुमो ने 25 हजार युवक युवतियों की ओर से किया उन्हें सम्मानित !
* अमित मिश्रा
बोरीवली (मुंबई ) : बोरीवली में नवरात्रि के अवसर पर शानदार गरबा महोत्सव आयोजित करवाकर हर नागरिक को नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा दिलवानेवाले लोकप्रिय विधायक प्रवीण दरेकर को भाजपा उत्तर मुंबई युवा मोर्चा ने गरबा में शामिल हुए 25 हजार से अधिक युवक - युवतियों की ओर से धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया है।
बता दें कि नवरात्र के अवसर पर अत्यंत जोश-खरोश, ऊर्जा और उत्साह के साथ अत्यंत भव्य गरबा महोत्सव का सफल आयोजन स्व. बालासाहेब ठाकरे क्रिडांगण , चीकूवाड़ी, बोरीवली पश्चिम में किया गया था। विधान परिषद में विधायक दल के नेता श्री प्रवीण दरेकर के प्रयासों से इस भव्य आयोजन में सभी को बिल्कुल मुफ्त में इंट्री मिली , विशेषतः इस महोत्सव का 25 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने लुत्फ उठाया था । और इस प्रकार यह संभव करवाने वाले विधायक श्री दरेकर ने नागरिकों का दिल जीत लिया था।
बता दें कि इस मैदान पर सुरों की मल्लिका और सभी की "आल टाइम फेवरेट" सिंगर बहनों प्रीति और पिंकी तथा उनकी टीम ने नवरात्र के 9 दिनों तक अपनी खनकती हुई, सम्मोहित करती ,अपनी जादुई आवाज में पारंपरिक गरबा गीतों तथा जानदार संगीत के माध्यम से आयोजन को चार चांद लगा दिया था। यहां रास-गरबा गीतों से सराबोर यह आयोजन पूरे नौ दिनों तक पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया था जिसका लाभ हर रोज हजारों गरबा प्रेमी स्त्री पुरुष नागरिकों ने उठाया और इस पारंपरिक आयोजन का हिस्सा बने।
भाजपा उत्तर मुंबई युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर शाह ने pen-n- lens न्यूज को बताया कि "उत्तर मुंबई में इस विशाल मैदान पर आयोजकों की ओर से किया गया भव्य और यादगार तथा पूरी तरह से नि:शुल्क आयोजन सभी नागरिकों के लिए बड़े सहूलियत वाला कदम था। एक ओर जहां अन्य ऐसे बड़े गरबा आयोजनों में शामिल होने के लिए लोगों को भारी धनराशि बतौर एंट्री के लिए देनी पड़ी थी, वहीं उसी स्तर और उसी भव्यता से आयोजित यह गरबा महोत्सव सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त रहा । इस नि:शुल्क गरबा महोत्सव में 25 हजार से अधिक युवक युवतियों ने हिस्सा लिया था। उन्हीं युवक युवतियों की ओर से विधायक श्री प्रवीण दरेकर जी को धन्यवाद ज्ञापित करने का भाजयुमो ने मन बनाया । महंगाई के इस दौर में और दो वर्ष कोरोना काल के प्रतिबंध के बाद खुलकर नवरात्र महोत्सव में झूमने के आनंद को बढ़ाने में विधायक दरेकर के प्रयास और योगदान के कारण ही यह सब संभव हुआ था इसके लिए उनके कृतित्व के बाद मैंने और मेरी टीम ने श्री दरेकर जी का सत्कार करने का फैसला किया और फिर भाजपा युवा मोर्चा ने प्रभु श्री राम के निर्माणाधीन अयोध्या मंदिर का स्मृति चिन्ह तथा शाल देकर लोकप्रिय नेता श्री प्रवीण दरेकर जी को सम्मानित किया।"
इस अवसर पर भाजयुमो उत्तर मुंबई अध्यक्ष अमर शाह, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, सचिव ऋषिकेश पवार सहित सैंकड़ों युवा मोर्चा पदाधिकारी, युवती प्रमुख आदि उपस्थित रहे।