कांदिवली में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला

कांदिवली में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला

कांदिवली में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला

- रक्तदाताओं को दिया प्रशंसा पत्र और भेंट वस्तु

- जनसेवक गोपाल शेट्टी ने कहा 'रक्तदान है महादान"

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : जीवनविद्या मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में सदगुरु श्री वामनराव पै की 101 वीं जयंती के अवसर पर मीनाताई ठाकरे रक्तकेंद्र के सहयोग से महिला आधार भवन, कांदिवली में रक्तदान शिविर का विशाल पैमाने पर आयोजन किया गया। इस आयोजन में करीब 85 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। आयोजन की विशेषता यह भी रही कि इस शिविर में कुल 12 गणमान्य नागरिकों ने अंग दान (अवयव दान) का संकल्प लेते हुए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया।

  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रत्येक रक्तदाता से भेंट कर रक्तदान करने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा सभी नागरिकों से आग्रह किया कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को समय-समय पर अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से किसी न किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है।

  जनसेवक गोपाल शेट्टी ने संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र तथा भेंट वस्तु का वितरण भी किया।

     सभी रक्तदाताओं और अवयव दान करने वाले उत्साही और समाज के प्रति जागरूक नागरिकों का  जीवन विद्या मिशन की ओर से सुषमाताई कळमकर ने आभार प्रदर्शित किया।

   इस रक्तदान शिविर में महावीर नगर कांदिवली (प), गोराई, बोरीवली, मालाड- वेस्ट, मालाड-ईस्ट, गोरेगाँव तथा जोगेश्वरी तक के नागरिकों ने हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। इसके आयोजन और सफ़लता के लिए जीवन विद्या मिशन ट्रस्ट की ट्रस्टी सुषमा कळमकर, महिला आधार भवन समिती प्रमुख महेंद्र खराडे, कोर कमिटी के नवनाथ हळदणकर, जनार्दन विनेरकर, अजिता घाडी तथा पदाधिकारी पांडुरंग बांबार्डेकर, चिन्मय राणे, अभिजित गिरासे, संजय पाटोळे व तेजस धुमाळ ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो कि प्रशंसनीय है।