SBI की सहायक प्रबंधक गिरिजा राजन नंबियार का सेवा-संपूर्ति समारोह सम्पन्न

SBI की सहायक प्रबंधक गिरिजा राजन नंबियार का सेवा-संपूर्ति समारोह सम्पन्न

SBI की सहायक प्रबंधक गिरिजा राजन नंबियार का सेवा- संपूर्ति समारोह सम्पन्न

- जनसेवक गोपाल शेट्टी ने श्रीमती नांबियार और सरोज तिवारी को किया सम्मानित

* संवाददाता

   बोरीवली :स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शिंपोलीशाखा में सहायक प्रबंधक पद पर रहते हुए उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली श्रीमती गिरिजा राजन नंबियार की सेवा निवृत्ति के अवसर पर सेवा संपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने उपस्थित रहकर श्रीमती नांबियार को शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और आगे के सेवानिवृत्त जीवन  के लिए हृदय से अपनी शुभकामनाएं दीं।

  जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इसी कार्यक्रम में श्रीमती नंबियार को पिछले बीस वर्षों से बैंक की शिंपोली, बोरीवली-पश्चिम शाखा और शंकर लेन, कांदिवली-शाखा आदि स्थानों पर नियमित रूप से लाने और ले जाने वाले ऑटो रिक्शा चालक सरोज तिवारी को भी शाल और श्रीफल प्रदान करके सम्मानित किया ।