विश्व हिंदी अकादमी का त्रिदिवसीय कार्यक्रम संपन्न ...
विश्व हिंदी अकादमी का त्रिदिवसीय कार्यक्रम संपन्न ...
_डॉ. मंजू लोढ़ा की नई पुस्तक की विद्वानों ने मुक्तकंठ से की सराहना
* संवाददाता
मुंबई : विश्व हिंदी अकादमी, मुंबई द्वारा अंधेरी स्थित मुक्ति कल्चरल हब में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश की प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मंजू लोढ़ा की पुस्तक 'अनकही कहानियां' पर चर्चा के साथ वहां उपस्थित हिंदी के वरिष्ठ विद्वानों ने मुक्त कंठ से इस पुस्तक की सराहना की।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित सतीश पंचारिया, मनीष सिंघल, विक्रांत आनंद, अरविंद गौड़, देव फौजदार, डॉ. विनोद भल्ला, हिंदी महानगर के स्थानीय संपादक आदित्य दूबे, बसंत तलरेजा, संजीव शरण, मनोज रमोला, राजेश जोशी, राज विसेन और अनुज मित्तल ने डॉ. मंजू लोढ़ा की पुस्तक की सराहना करते हुए उसे इस देश और समाज के लिए प्रेरणादायक और प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर पुस्तक की प्रकाशक डॉ. सोनाली तथा विश्व हिंदी अकादमी के प्रमुख केशव राय उपस्थित रहे। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम में हिंदी की सेवा करनेवाले तमाम हिंदी सेवियों को सम्मानित किया गया।