बोरीवली में तुलसी के पौधों के वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी मुंबई कांग्रेस अध्यक्षा वर्षाताई गायकवाड
बोरीवली में तुलसी के पौधों के वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी मुंबई कांग्रेस अध्यक्षा वर्षाताई गायकवाड
_ डॉक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक 13 में विशाल आयोजन
* संवाददाता
बोरीवली : उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर नागरिकों को तुलसी के पौधों तथा उपवास के खाद्य पदार्थों, फल आदि का वितरण करने के लिए एक विशेष आयोजन किया गया है। मुंबई कांग्रेस की अध्यक्षा वर्षाताई गायकवाड़ इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
बोरीवली विधानसभा के ब्लॉक क्रमांक 13 में डॉक्टर नरेंद्र कुमार के आयोजन में गुरुवार,दिनांक 29 जून को सुबह 9 बजे श्री विठ्ठल रुक्मणि मंदिर, राय डोंगरी, बोरीवली-ईस्ट में मुंबई अध्यक्षा वर्षा ताई गायकवाड दर्शन करेंगी और तुलसी वितरण व उपवास सामग्री वितरण आयोजन में शामिल होंगी।
इस आयोजन में उत्तर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कालु बुधेलिया सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।