अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान आयोजित मेगा रक्तदान शिविर 30 जून को
अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान आयोजित मेगा रक्तदान शिविर 30 जून को
* अमित मिश्रा
बोरीवली : प्रखात जन-नेता , शिक्षाविद, महान विचारक और अपने समय के ख्यातनाम समाजसेवी रहे स्वर्गीय अमरकांत झा की जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अमित झा ने बताया कि अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा यह रक्तदान शिविर शुक्रवार 30 जून को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक अमरकांत झा पुस्तकालय, आचार्य नरेंद्रदेव विद्यामंदिर, बाभई नाका , बोरीवली वेस्ट में आयोजित किया गया है ।
अमित झा ने अपील की है कि भारी संख्या में उपस्थित रहकर नागरिक रक्तदान जैसा महादान करें। जिससे जरूरतमंदों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराकर चिकित्सक उनका अनमोल जीवन बचा सकें।