बोरीवली सांस्कृतिक केंद्र आयोजित तीन दिवसीय 'शिवसंस्कार काव्य दालन' में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत
बोरीवली सांस्कृतिक केंद्र आयोजित तीन दिवसीय 'शिवसंस्कार काव्य दालन' में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित एवं सईशा प्रोडक्शन्स मुंबई प्रस्तुत तीन दिवसीय भव्य उपक्रम 'शिवसंस्कार काव्य दालन' का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (बेलगाव) के कैप्टन पी. विक्रम के साथ उपस्थित रहे।
इस तीन दिवसीय काव्य प्रदर्शनी में छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व, राजमाता माँ साहेब जीजाबाई द्वारा उन्हें दिए गए संस्कार, स्वराज्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले योद्धाओं से लेकर, गढ़ किल्लों का महत्त्व, हमारी संस्कृति, भाषा का महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर काव्यपंक्तियां अनिल नलावडे ने रची थीं, जिन्हें आम जनता के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया गया था।
सांसद गोपाल शेट्टी ने आयोजन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि " आजकल के नौजवान युवक इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के निर्माण के लिए जरूर प्रेरित होंगे। "
बोरीवली सांस्कृतिक केंद्र के हेमंत आशर ने कहा कि 350 वें शिवराज्याभिषेक वर्ष उत्सव के निमित्त इस शिव संस्कार काव्य प्रदर्शनी में विभिन स्कूलों के 650 विद्यार्थियों ने भी सहभाग लिया ।
इस भव्य आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी के साथ कैप्टन पी. विक्रम, अरुण नलावड़े, पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा और हेमंत आशर सहित भारी संख्या में नागरिक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।