दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की 'लल्लू की लैला' का यूट्यूब पर दबदबा कायम - 30 दिन में मिले 46 मिलियन !

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की 'लल्लू की लैला' का यूट्यूब पर दबदबा कायम - 30 दिन में मिले 46 मिलियन !

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की 'लल्लू की लैला' का यूट्यूब पर दबदबा कायम - 30 दिन में मिले 46 मिलियन !


* अमित मिश्रा


- भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ हिंदुस्तानी' की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है। इन्होंने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं, जिसके कारण यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि दोनों जिस भी फिल्म में साथ काम करते हैं वो हिट हो जाती है। 


5 मार्च को इस जोड़ी की वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लल्लू की लैला’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने 1 माह के अंदर ही 46 मिलियन से ज्यादा बार यूट्यूब पर फ़िल्म को देख लिया है, साथ इसे 4 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। यूट्यूब पर इस फिल्म के लिए लोगों का पागलपन देखने को मिल रहा है और  फिल्म धमाकेदार रिकॉर्ड बना रही है। 

भोजपुरी कलाकारों की जोड़ियों में दर्शकों को आम्रपाली और दिनेश की जोड़ी कुछ ज्यादा ही पसंद है। इसका नतीजा है कि इनकी रिलीज हुई फिल्म 'लल्लू की लैला' को प्रति दिन 1.5  मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

दर्शकों से मिल रहे प्यार से निर्माता रत्नाकर कुमार काफी ज्यादा गदगद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस प्यार के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है।

निरहुआ और आम्रपाली, इन दोनों एक्टर्स की जोड़ी की एक और खास बात यह है कि एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत निरहुआ की फिल्म से ही की थी। दोनों साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं। फिल्म के सह-निर्माता सुशील सिंह और प्रकाश जैस हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडेय, सुशील सिंह, संजय पांडेय और प्रकाश जैस ।