दयाराम राजभर पूर्वांचल विकास परिवार के जिलाध्यक्ष हुए नियुक्त
![दयाराम राजभर पूर्वांचल विकास परिवार के जिलाध्यक्ष हुए नियुक्त](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2022/08/image_750x_630da3d0d8fc4.jpg)
दयाराम राजभर पूर्वांचल विकास परिवार के जिलाध्यक्ष हुए नियुक्त
* संवाददाता
पालघर : पूर्वांचल के लोगों को संगठित करने तथा उनके अधिकारों की सार्थक लड़ाई लड़ने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने समाजसेवी तथा कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े दयाराम राजभर को पालघर जिला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पालघर में आयोजित एक कार्यक्रम में राजभर के नाम की घोषणा करते हुए डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि श्री राजभर के नेतृत्व में पालघर में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को मजबूती के साथ संगठित रहने का मार्ग प्रशस्त होगा।
श्री राजभर ने कहा कि वे पूर्वांचल विकास परिवार की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पूरे मनोयोग से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर संस्था के स्टार प्रचारक अमरजीत यादव, राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रिजेश यादव , महाराष्ट्र सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष बाबुल यादव , ठाणे जिले के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालजी यादव, कलवा से राजेन्द्र यादव सर समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।