Film 'गोवर्धन' में फिर एक्शन मोड में दिखेंगे भाऊसाहब शिंदे...

Film 'गोवर्धन' में फिर एक्शन मोड में दिखेंगे भाऊसाहब शिंदे...

Film 'गोवर्धन' में फिर एक्शन मोड में दिखेंगे भाऊसाहब शिंदे...

_नयी हिंदी-मराठी फिल्म की हुई घोषणा

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   नॅशनल फिल्म एवॉर्ड पर अपना नाम लिखनेवाली 'ख्वाडा' नामक  मराठी फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में पूरे भारत के दर्शकों को आकर्षित करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल हुए एक्टर भाऊसाहब शिंदे ने हमेशा अलग-अलग किरदारों में उत्कृष्ट अभिनय करते हुएदर्शकों को रिझाया है. 'बबन' नामक मराठी फिल्म में डॅशिंग हिरो के तौर पर नजर आए भाऊसाहब द्वारा मराठी फिल्म 'रौंदल' में निभाए गए बतौर एक्शन हीरो के किरदार ने भी दर्शकों का मन मोह लिया था. अब भाऊसाहब दर्शकों को फिर एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं. भाऊसाहब की हिंदी और मराठी भाषा में बननेवाली फ़िल्म 'गोवर्धन' की हालही में घोषणा की गयी है.

   भूमिका फिल्म्स अ‍ॅण्ड एन्टरटेन्मेंट के बैनर तले बालासाहब शिंदे और प्रमोद भास्कर चौधरी 'गोवर्धन' फिल्म की निर्मिती कर रहे हैं. राईज बिझनेस ग्रुप इस फिल्म के को-प्रोड्युसर हैं. 'रौंदल' जैसी लोकप्रिय फिल्म के बाद भाऊसाहब की एक्शन फिल्म 'गोवर्धन' भी हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में बननेवाली है. इस फिल्म का निर्देशन गजानन नाना पडोल कर रहे हैं. इसके पहले गजानन नाना पडोल ने 'रौंदल' फिल्म का यशस्वी निर्देशन किया है.

  'गोवर्धन' फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. इस पोस्टर पर भाऊसाहब का एंग्री यंग मॅन लुक दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने मे काययाब हो रहा है. भाऊसाहेब ने हमेशा अपनी लाल मिट्टी की खुश्बू वाली फिल्में बनाना पसंद किया है. फिल्म 'गोवर्धन' भी अपवाद नहीं है. पोस्टर को देखकर आपको इस बात का यकीन हो जाएगा.

  इस फिल्म में भाऊसाहब का गाय-बछड़ों की रक्षा करनेवाले 'गोवर्धन' का रूप देखने को मिलेगा. 'गोवर्धन' के पोस्टर में नायक अपनी पीठ पर बछड़ा बांधे हुए है और खलनायक को रौंदने के लिए तैयार है. पोस्टर में खून से सनी शर्ट, माथे पर तिलक और घाव, बढ़ी हुई दाढ़ी-मूंछ, पीठ पर बंधा हुआ गाय का बछड़ा और बाएं हाथ में हथियार के साथ गोवर्धन का लुक पोस्टर पर देखा जा सकता है. इसके अलावा पोस्टर पर दो गायें भी हैं. ये सब देखने के बाद लगता है इस फिल्म द्वारा भाऊसाहब देश के किसी ज्वलंत मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं.

  फिल्म 'गोवर्धन' को लेकर बात करते हुए भाऊसाहब ने कहा कि हालांकि इस फिल्म में वह एक बार फिर एक्शन फॉर्म में नजर आएंगे, लेकिन यह विषय काफी अलग और संवेदनशील है. इस फिल्म में हमारे दैनिक सामाजिक जीवन के मुद्दों को बडे साहसपूर्वक प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें कोई शक नहीं कि यह फिल्म देश की एक भयावह हकीकत को सिल्वर स्क्रीन पर पेश कर समाज को आईना दिखाने का भी काम करेगी. हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनके यहां तैंतीस कोटि देवी-देवता निवास करते हैं. उसी गाय की रक्षा के लिए खड़े हुए वीर नायक की कहानी 'गोवर्धन' में है. इस के अलावा समाज के अन्य मुद्दों पर भी इस फिल्म में प्रकाश डाला जायेगा.

 फिल्म के अन्य कलाकारों के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसके बारे में भी जल्द ही जानकारी सामने आ जाएगी. सोशल मीडिया के जरिए जारी किए गए  'गोवर्धन' के पोस्टर पर दर्शक बेहद खुश हैं. अलग विषय पर काम कर रहे भाऊसाहब की विभिन्न स्तरों से सराहना की जा रही है.