कल्याण में पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कल्याण में पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कल्याण में पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ...

- वरिष्ठ समाजसेवी जयनारायण (मुन्ना) पंडित के जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन

* अमित मिश्रा

       कल्याण : ओम शिवम सत्संग ट्रस्ट एवं स्व. एम. जे. पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट  के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण के ख्यातनाम वरिष्ठ समाजसेवक, अग्रवाल कॉलेज तथा सोनावणे कॉलेज के संस्थापक और ट्रस्टी जयनारायण (मुन्ना) पंडित के जन्मोत्सव पर यशोदा हॉल जोशीबाग कल्याण (प) में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मुफ्त कैम्प का लाभ सैकड़ों नागरिकों ने उठाया।

   इस अवसर पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 200 परिवारों ने हिस्सा लिया। इस यज्ञ की पूर्णता दोपहर के फलाहार भंडारा से हुई जिसका लाभ सैकड़ों भक्तजनों ने लिया। शाम को करण पांडेय और उनकी टीम द्वारा संगीतमय श्री सुंदर कांड का पाठ  किया गया। 

  इस मौके पर शहाड के वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर तिवारी, ठाकुर अनिल सिंह, रामचन्द्र पांडेय, बालाराम कराले, नरेश पाटिल, अग्रवाल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आर.बी. सिंह, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, जिमी मोराइस, ओमप्रकाश पांडेय "नमन", वरूण पाटिल , उद्योगपति श्रीचंद केसवानी, वसनजी देढ़िया तथा पत्रकार राकेश पांडेय उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान हर क्षेत्र की हस्तियों ने शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर मुन्ना पंडित का जन्मदिन पर सम्मान किया और उन्हें बधाइयां दी।
श्री सुंदर कांड पाठ के उपरांत महाभंडारे का भी सभी ने लाभ लिया।

   आयोजन के अंत में वहां उपस्थित सभी मान्यवरों का आभार मंच का उत्कृष्ट संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी विजय पंडित ने माना।