नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

* संवाददाता

      नालासोपारा : श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त 2022 को सुबह नौ बजे संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे  द्वारा ध्वजारोहण किया गया I राष्ट्रीय गान और ध्वज गौरव गीत के बाद सभी प्रतिभागियोंने "ध्वजप्रतिज्ञा" ली। उसके बाद "आजादी  के अमृत महोत्सव" के अवसर पर "देश पहले और सदेव पहले" इस थीम पर आधारित देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और भाषण जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें अध्यापक, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

 बता दें कि 12 मार्च, 2021 से 15 अगस्त, 2022 तक 75 सप्ताह के दौरान इस ख्यातनाम कॉलेज और अस्पताल द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
 विद्यार्थियों के लिए निबंध, गायन, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, कविता, रंगोली, पावर प्वाइंट मेकिंग, वीडियो मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया उन सभी की जानकारी  समाज को पता चले ऐसेही विषयो का प्रतियोगिताओं के लिए  चयन किया गया l

      75 सप्ताह में आने वाले सभी "राष्ट्रीय दिवस" ​​को उत्सव के रूप में मनाया गया और कॉलेज द्वारा उन दिनों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए अधिकतम प्रयास किए गये। उदाहरण के लिए, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, संविधान दिवस, मतदाता दिवस आदि।

   इस दौरान समाज में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए कई स्कूलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा व्याख्यान दिए गए। साथ ही रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्कूली छात्रों की स्वास्थ्य जांच जैसे विभिन्न कार्यक्रम जारी रहे। पिछले 75 सप्ताह में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

      आज के संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन "राष्ट्रीय सेवा योजना" एवं  "विद्यार्थी परिषद" द्वारा संस्था के सचिव डॉ. ओमप्रकाश दुबे, ट्रस्टी डॉक्टर ऋजुता दुबे तथा प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे के मार्गदर्शन में किया गया।  कार्यक्रम के अंत में "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम की कॉलेज समन्वयक डॉ. सरिता पासी ने 75 सप्ताह के जागरूकता कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया और इसमें भाग लेने और सहयोग करनेवाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।