आशीर्वाद  व एनएफडीसी के संयुक्त तत्वावधान में 'राजभाषा सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन 

आशीर्वाद  व एनएफडीसी के संयुक्त तत्वावधान में 'राजभाषा सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन 

आशीर्वाद  व एनएफडीसी के संयुक्त तत्वावधान में 'राजभाषा सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन ...

* अमित मिश्रा

       मुंबई : पिछले 54 वर्षों से साहित्य, कला एवम् हिंदी के विकास के लिए समर्पित संस्था 'आशीर्वाद' व एनएफडीसी के संयुक्त तत्वावधान में  'राजभाषा सम्मान समारोह' का एक यादगार आयोजन किया गया।

    इस आयोजन के  मुख्य अतिथि थे महाराष्ट्र सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता,नवाचार एवं पालक मंत्री ( उप नगर ) मंगल प्रभात लोढ़ा तथा विशिष्ट अतिथि थे आचार्य पवन त्रिपाठी।    आशीर्वाद की सह निदेशिका नीता बाजपेयी के अनुसार इस गौरवशाली  आयोजन के दौरान विभिन्न  कार्यालयों के मुखिया जिन्होंने अपनी टीम को प्रेरित कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया, उन्हें आशीर्वाद रत्न पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करनेवालों में प्रमुख नाम हैं  सलिल विश्वनाथ, कार्यकारी निदेशक, भारतीय जीवन बीमा निगम, ललित कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, भारतीय कपास निगम लि., सुनील जैन, प्रधान आयुक्त, सीमा शुल्क, सुब्रत कुमार, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ इंडिया, प्रो. मनोज कुमार तिवारी, निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई, निशीथ श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, होटल प्रबंधन संस्थान मुंबई एवं एनएफडीसी,  पार्श्व गायक पद्मभूषण उदित नारायण, अभिनेता एवं वाईस आर्टिस्ट श्रीमती मोना शेट्टी, प्रेसिडेंट, साऊंड एण्ड विजन। इन सभी को राजभाषा रत्न पुरस्कार से नवाजा गया ।

   आशीर्वाद गौरव पुरस्कार प्राप्त करनेवालों में प्रमुख नाम हैं  डी. पार्थसारथी, मुख्य महाप्रबंधक, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लि., लाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, प्रमोद कुमार द्विवेदी, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ इंडिया, मनोज कारे, महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सुश्री पॉपी शर्मा, महाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, शरद सोनावणे, मुख्य महाप्रबंधक, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. एवं रमाकांत अग्रवाल, महाप्रबंधक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कं. लिमिटेड।

   संचार मिडिया की श्रेणी में यात्री नाट्य समूह के ओम कटारे एवं आर.टी.आई कार्यकर्ता अनिल गलगली को आशीर्वाद राजभाषा गौरव पुरस्कार से नवाजा गया । 2023 की श्रेष्ठ कॉर्पोरेट फिल्म हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पो लि. की फिल्म घोषित की गई। 

  कुछ विशेष पुरस्कार ( कार्यालय ) अंतर्गत युवा प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त करने वाले रहे रामकृष्ण, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (नौसेना) और सौरभ जैन, उप- महाप्रबंधक, भारत पेट्रोलियम कार्पो. लिमिटेड ।

  कार्यालयीन महिलाओं में से श्रेष्ठ महिला प्रचारक रही भारतीय जीवन बीमा निगम की श्रीमती इंद्रप्रीत गुलाटी को स्व. माया बाजपेयी (संस्थापिका, आशीर्वाद) की स्मृति में पुरस्कृत किया गया । 

    स्व. डॉ. अनंत श्रीमाली, पूर्व महासचिव-आशीर्वाद की स्मृति में आशीर्वाद श्रेष्ठ मूल साहित्यिक कृति पुरस्कार मिला 'गंडासा गुरू की शपथ'  के लेखक डॉ. कुन्दन यादव, अपर आयुक्त सीमा शुल्क, प्रधान आयुक्तालय सीमाशुल्क एवं 'सारी दुनिया की संपत्ति' के लेखक डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र को। इसके निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत थे।
  कार्यालयों की श्रेष्ठ गृहपत्रिका रहीं बैंक ऑफ इंडिया की बीओआई वार्ता, माझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लि. की जलतरंग, यूनियन बैंक की यूनियन सृजन, आई.डी.बी.आई बैंक की विकास प्रभा, दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कं. लि की अर्जन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई की क्षितिज, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सेन्ट्रल मंथन को चुना आशीर्वाद के ज्यूरी ओम प्रकाश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण ने।  
    इस कार्यक्रम के दौरान एक परिचर्चा का भी आयोजन  किया गया। परिचर्चा का विषय था 'अमृतकाल में हिन्दी का लक्ष्य, पथ-प्रण, प्रेरणा' जिसकी सूत्रधार रहीं श्रीमती सुलभा कोरे और मुख्य वक्ता रहे अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा, साहित्यविद् वीरेन्द्र याज्ञिक, डॉक्टर श्रीमती मंजू लोढ़ा एवं न्यूक्लियर पॉवर कार्पो लि. के श्री एम.एन वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने भाव व्यक्त किये। 

   पद्मभूषण उदित नारायण को इस अवसर पर  आशीर्वाद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसके उपरांत उन्होंने घर आ जा परदेसी जैसा कर्णप्रिय गीत सुनाकर सभी का मन जीत लिया । 22 साल बाद भी फिल्म गदर में गाया हुआ उनका यह गाना सुनकर लोग झूम उठे थे।

    संगीता बाजपेयी ने इस प्रशंसनीय कार्यक्रम की परिकल्पना की थी जो जे.बी.हॉल में आयोजित हुआ। 

    कार्यक्रम का कुशल संचालन किया अभिनेता रवि यादव ने  तथा अंत में आभार व्यक्त किया एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री पृथुल कुमार, बृजमोहन अग्रवाल(अध्यक्ष आशीर्वाद), डॉ. उमाकांत बाजपेयी ( निदेशक), अध्यक्षा सुधा सिंह, सह-निदेशिका नीता बाजपेयी, डॉ. बनमाली चतुर्वेदी, डॉ. जे पी बघेल, राजेश विक्रांत, अरविंद राही, अशोक त्रिवेदी एवम् नीरूपमा श्रीवास्तव ने।