गरीबों के सम्मान में-गोपाल शेट्टी मैदान में : गवाणकर चाल का पानी का कनेक्शन काटने आए मनपा कर्मियों को गोपाल शेट्टी का झटका !

गरीबों के सम्मान में-गोपाल शेट्टी मैदान में : गवाणकर चाल का पानी का कनेक्शन काटने आए मनपा कर्मियों को गोपाल शेट्टी का झटका !
Gopal Shetty

गरीबों के सम्मान में-गोपाल शेट्टी मैदान में : गवाणकर चाल का पानी का कनेक्शन काटने आए मनपा कर्मियीं को गोपाल शेट्टी का झटका !

-  न्याय दिलाने के किये संघर्ष करना मेरा दायित्व है और आजीवन इसका निर्वहन करूँगा : गोपाल शेट्टी

-हर पीड़ित नागरिक के पीछे 'चट्टान' की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा : गोपाल शेट्टी

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : जनहित के लिए सदा समर्पित रहकर जनता को न्याय दिलाने हेतु हर जोर जुल्म से टक्कर लेने व हमेशा संघर्ष की मशाल जलाकर  सत्य का उजाला फैलाने के लिए विख्यात रहे उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने एक और जंग लड़कर दिखा दिया है कि नागरिकों पर जुल्म और अन्याय को वे बर्दास्त नहीं करेंगे। ताजा मामला बोरीवली पश्चिम के हरिदास नगर स्थित विष्णु निवास, गवाणकर चाल से जुड़ा है। जिसका पानी का कनेक्शन जबरन काटने के लिए आर 'सेंट्रल' वार्ड महानगरपालिका के कर्मचारी पहुंचे तो यहां के असहाय नागरिकों ने जनसेवक गोपाल शेट्टी के कार्यालय में दौड़ लगाकर इस अन्याय से बचाने की गुहार लगाई। जनसेवक गोपाल शेट्टी को इस चाल और इसके कथित डेवलपमेंट की पूरी जानकारी पहले से थी । जनसेवक शेट्टी के अनुसार इस चाल के निवासियों संग यहां बिल्डिंग बनाने जा रहे बिल्डर और चाल मालिक कथित रूप से खेला कर रहे थे। यहां के कुछ निवासियों को मामूली सी रकम देकर वे उन्हें वहां से दफा भी कर चुके थे। योजनाबद्ध तरीके से मनपा अधिकारियों को मुट्ठी में लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वहां से हटाना उनका उद्देश्य था। मामला न्याय प्रविष्ट होने के उपरांत भी मनपा अधिकारियों के मार्फ़त दवाव बनाया जा रहा था ताकि चाल निवासियों को वहां से हटाकर इमारत खड़ी की जा सके। इसी बीच मनपा कर्मचारी उस चाल के पानी का कनेक्शन काटने जा पहुँचे थे। फिर जब जनसेवक गोपाल शेट्टी तक बात पहुंची तो बिना देर किए वे चाल के निवासियों और अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्पॉट पर पहुंचे और आंदोलन शुरू कर दिया । आश्चर्यजनक रूप से वहां मनपा अधिकारियों को न पाकर जनसेवक शेट्टी ने पानी का कनेक्शन काटने आये कर्मचारियों को रोका और पूछा कि कनेक्शन काटने का ऑर्डर कहाँ है? मनपा कर्मियों के पास ऐसा कोई ऑर्डर नहीं था, तब जनसेवक गोपाल शेट्टी इस बात पर अड़ गए कि मनपा अधिकारियों को आकर जवाबदेही तय करनी होगी और बताना होगा कि न्याय प्रविष्ट मामले के बावजूद किसके इशारे पर बिना नोटिस या पूर्व सूचना के उन्होंने पानी का कनेक्शन जबरन काटने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया है। इसी क्रम में वहां बोरीवली पुलिस को भी बुला लिया गया। जिसके उपरांत पुलिस वहां पहुंची और फिर जनसेवक गोपाल शेट्टी तथा वहां घेरे में रखे गए सभी मनपा कर्मचारियों को लेकर पुलिस स्टेशन आ गई। यहां जनसेवक गोपाल शेट्टी का बयान दर्ज किया गया। इस बीच तेजी से अनेक चैनलों पर यह खबर सनसनी बन गई कि गोपाल शेट्टी को पुलिस ने हिरासत में लिया।

   जनसेवक शेट्टी के अनुसार जिन नागरिकों ने कुल 32 वर्षों से अपना स्नेह, विश्वास और वोट देकर उनको अपने सुख-दुख का आधार, प्रमुख सहयोगी और 'अपना' माना है उस जनता के संग आजीवन खड़े होना और हर पीड़ित को न्याय दिलाने के किये संघर्ष करना मेरा दायित्व है और आजीवन इसका निर्वहन करूँगा। रही बात गवाणकर चाल के नागरिकों की तो वे खुद को असहाय न समझें। उनको न्याय दिलाने के लिए हर संघर्ष करूँगा और हर पीड़ित नागरिक के पीछे 'चट्टान' की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा।