पूज्य श्री नीलमणि कृपालुदास जी का आध्यात्मिक प्रवचन सुनने उमड़ा भारी जन सैलाब

पूज्य श्री नीलमणि कृपालुदास जी का आध्यात्मिक प्रवचन सुनने उमड़ा भारी जन सैलाब

पूज्य श्री नीलमणि कृपालुदास जी का आध्यात्मिक प्रवचन सुनने उमड़ा भारी जन सैलाब

* संवाददाता

          भाईंदर  : जगतगुरु कृपालु जी महाराज के सुयोग्य पौत्र पूज्य श्री नीलमणि कृपालुदास जी का विलक्षण आध्यात्मिक व अलौकिक प्रवचन जेसल पार्क चौपाटी पर विगत 20 दिसंबर से चल रहा है।  इन पांच दिनों के प्रवचन में महाराज जी ने यह बताया कि हम सब जीवों का लक्ष्य क्या है? लक्ष्य है आनंदम प्राप्ति और इस आनंदम प्राप्ति हेतु हमने अनादिकाल से अनंता अनंत प्रयत्न किए, किंतु हर समय असफल ही रहे, क्योंकि एक गुरू के सानिध्य से ही कोई जीव भगवद ज्ञान या भगवद प्राप्ति कर सकता है।

    अपने प्रवचन में महाराज जी ने वेद, पुराण, उपनिषद्, भागवद पुराण और गीता के उद्धरणों से यह सिद्ध किया कि समस्त ग्रंथ यही बताते हैं कि भगवद प्राप्ति ही इस मानव देह का उद्देश्य है।

    प्रवचन के आयोजक राधे राधे ग्रुप के सदस्य एड. सतीश चौबे, जी. के. सिंह, सतीश सिंह, रमेश सिंह, माधव, पवन शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, महेश कब्डवाल तथा अशोक परसरामपुरिया , का विषेश योगदान है।

     प्रवचन में डा. सुधाकर मिश्र,  पुरुषोत्तम पांडे, शारदा पांडे, डा. राकेश मिश्रा, जे.पी. मिश्रा, अरविंद सिंह, एड. आर. जे. मिश्रा, रवींद्र मिश्रा,संतोष मिश्रा, आनन्द पाठक, राजिवमनी त्रिपाठी आदि महानुभावों समेत मीरा रोड व भाईंदर का भारी जन सैलाब उमड़ रहा है।